Best stocks to buy: रिजल्ट के बाद शेयरखान ने 500 रुपए से सस्ते इन 5 शेयरों में दी खरीद की सलाह, 50% तक रिटर्न की उम्मीद
Stocks to buy: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने सितंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद आदित्य बिड़ला फैशन, महिंद्रा लाइफस्पेस , सिटी यूनियन बैंक और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसे शेयरों में खरीद की सलाह दी है. इन शेयरों में 50 फीसदी तक रिटर्न का अनुमान है.
Best stocks to buy: सितंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने 500 रुपए से सस्ते इन पांच शेयरों में खरीद की सलाह दी है. इन शेयरों में 50 फीसदी तक तेजी का अनुमान है. लिस्ट में पहला नाम Aditya Birla Fashion & Retail का आता है. इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस 386 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर तीन फीसदी की गिरावट के साथ 320 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 20 फीसदी से ज्यादा है. सितंबर तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 48 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 2593 करोड़ रहा. मदुर फैशन जिसमें लाइफ स्टाइल आता है, 45 फीसदी और पैंटालून में 64 फीसदी की सालाना तेजी दर्ज की गई. एथनिक बिजनेस का रेवेन्यू 50 फीसदी बढ़ा, जबकि ई-कॉमर्स बिक्री में 24 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. मार्जिन में 1.38 फीसदी का उछाल आया. मीडियम टर्म में कंपनी की योजना रेवेन्यू तीन गुना करने की है.
Hindustan Petroleum के लिए टारगेट प्राइस
ऑयल एंड गैस सेक्टर की Hindustan Petroleum Corporation Ltd में खरीद की सलाह है. टारगेट प्राइस 250 रुपए का रखा गया गया है जो 22 फीसदी से ज्यादा है. सितंबर तिमाही में नुकसान 12870 करोड़ से घटकर 1859 करोड़ पर आ गई. ब्रोकरेज का अनुमान 7113 करोड़ के घाटे का था. सरकार ने LPG सब्सिडी के तौर पर 5617 करोड़ जारी किया जिसके कारण नुकसान में गिरावट दर्ज की गई है. रिफाइनरी का ग्रॉस रेवेन्यू मार्जिन 8.4 डॉलर प्रति बैरल रहा. यह अनुमान से बेहतर है. कंपनी के कर्ज में तेजी आई है. स्टैंडअलोन ग्रॉस डेट 59 फीसदी बढ़कर 68546 करोड़ का रहा है.
City Union Bank के लिए टारगेट प्राइस
City Union Bank में खरीद की सलाह है और इसके लिए टारगेट प्राइस 230 रुपए का रखा गया है जो 21 फीसदी ज्यादा है. बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम में सालाना आधार पर 19 फीसदी और तिमाही आधार पर 6 फीसदी का उछाल आया है जो अनुमान से बेहतर है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन तिमाही आधार पर 14 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 4.09 फीसदी रहा. प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स में सालाना आधार पर 52 फीसदी और तिमाही आधार पर 23 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. एडवांस में 13 फीसदी और डिपॉजिट्स में 8 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. ग्रॉस एनपीए और नेट एनपीए तिमाही आधार पर 29 और 20 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 4.36 फीसदी और 2.69 फीसदी रहा.
Mahindra Lifespace के लिए टारगेट प्राइस
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Mahindra Lifespace Developers में खरीद की सलाह है और इसके लिए टारगेट प्राइस 400 रुपए रखा गया है जो करीब 50 फीसदी ज्यादा है. सितंबर तिमाही में प्री सेल्स 399 करोड़ रहा. सालाना आधार पर 32 फीसदी और तिमाही आधार पर 34 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. पुणे में Nestalgia प्रोजेक्ट लॉन्च होने के बाद इसके प्रति बायर्स का अच्छा इंटरेस्ट दिख रहा है. अप्रैल 2022 में कंपनी ने 1700 करोड़ का नया प्रोजेक्ट ऐड किया था. उसके बाद कंपनी कोई प्रोजेक्ट शुरू नहीं कर पाई है. रेसिडेंशियल सेल्स बुकिंग में वैल्यु आधार पर सालाना 31.7 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया, जबकि वॉल्यूम के आधार पर 20.5 फीसदी की तेजी आई है. सितंबर तिमाही का कलेक्शन सालाना आधार पर 67.3 फीसदी की तेजी के साथ 286 करोड़ रहा है.
Puravankara लिमिटेड के लिए टारगेट प्राइस
Puravankara Ltd को लेकर ब्रोकरेज पॉजिटिव है और इस शेयर में 21-23 फीसदी तक की तेजी का अनुमान है. वर्तमान में यह शेयर 97 रुपए के स्तर पर है. ब्रोकरेज का कहना है कि अगली दो तिमाही इस कंपनी के लिए बेहतर रहेगा. दूसरी तिमाही में सेल्स में सालाना आधार पर 32.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 791 करोड़ रहा. दूसरी तिमाही और पहली छमाही का कलेक्शन सालाना आधार पर 52 फीसदी और 50 फीसदी के उछाल के साथ 518 करोड़ और 925 करोड़ रहा. कर्ज में 255 करोड़ का उछाल आया और यह 2144 करोड़ का रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:43 PM IST