अगले 1 साल में 33% तक रिटर्न के लिए BUY करें ये 5 दमदार शेयर, नोट करें टारगेट्स
Sharekhan 5 top Stocks to Buy: शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Saregama India, Finolex Cables, Britannia, Tata Motors, Aarti Industries शामिल हैं.
Sharekhan 5 top stocks pick
Sharekhan 5 top stocks pick
Sharekhan 5 top Stocks to Buy: स्टॉक मार्केट में उठापटक के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर लंबी अवधि में अच्छा खासा रिटर्न दे सकते हैं. बाजार पर हर दिन खबरों के चलते असर होता है. इनके चलते निवेश के लिए कई शेयर आकर्षक नजर आते हैं.
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Saregama India, Finolex Cables, Britannia, Tata Motors, Aarti Industries शामिल हैं. इनमें निवेशकों को 33 फीसदी तक का बंपर रिटर्न मिल सकता है.
Saregama India
Saregama India पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 640 रुपये है. 27 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 515 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 24 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Finolex Cables
Finolex Cables पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1650 रुपये है. 27 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1475 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 12 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Britannia
Britannia पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 6570 रुपये है. 27 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 5764 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 14 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Tata Motors
Tata Motors पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1235 रुपये है. 27 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1079 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 15 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Aarti Industries
Aarti Industries पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 848 रुपये है. 27 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 640 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 33 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:46 AM IST