शेयर बाजार से 1 साल में करनी है तगड़ी कमाई! खरीद लें Sharekhan के पसंदीदा ये 5 स्टॉक
Sharekhan 5 top Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Nippon Life, Zydus Wellness, HUL, Amara Raja Energy, HDFC Bank शामिल हैं.
Sharekhan 5 top stocks pick
Sharekhan 5 top stocks pick
Sharekhan 5 top Stocks to Buy: विदेशी बाजारों से मिल रहे सुस्त संकेतों का गुरुवार (29 अगस्त) को भारतीय शेयर बाजारों पर असर दिखाई देगा. बाजार मे जारी उतार-चढ़ाव में अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर लॉन्ग टर्म में तगड़ी कमाई करा सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Nippon Life, Zydus Wellness, HUL, Amara Raja Energy, HDFC Bank शामिल हैं. इनमें निवेशकों को 33 फीसदी तक का बंपर रिटर्न मिल सकता है.
Nippon Life
Nippon Life पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 840 रुपये है. 28 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 696 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 21 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Zydus Wellness
Zydus Wellness पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3000 रुपये है. 28 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 2285 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 31 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
HUL
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
HUL पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3260 रुपये है. 28 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 2765 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 18 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Amara Raja Energy
Amara Raja Energy पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1967 रुपये है. 28 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1537 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 28 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
HDFC Bank
HDFC Bank पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1900 रुपये है. 28 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1635 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 16 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:48 AM IST