28% तक रिटर्न के लिए BUY करें ये 5 दिग्गज शेयर, Sharekhan ने 1 साल के लिए दिए टारगेट्स
Top-5 Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में UltraTech Cement, Kirloskar Oil Engine, Coal India, HUL, Ashok Leyland शामिल हैं.
Sharekhan 5 Fundamental stocks pick
Sharekhan 5 Fundamental stocks pick
Top-5 Stocks to Buy: कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर शुक्रवार (4 अप्रैल) को घरेलू शेयर बाजारों पर देखने को मिल सकता है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच लंबी अवधि के नजरिए से निवेश अच्छा मुनाफा करा सकता है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में UltraTech Cement, Kirloskar Oil Engine, Coal India, HUL, Ashok Leyland शामिल हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि निवेशकों को अगले एक साल में 28 फीसदी तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
UltraTech Cement
UltraTech Cement स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदार की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 11900 रुपये है. 4 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 10,000 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Kirloskar Oil Engine
Kirloskar Oil Engine के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1051 रुपये है. 4 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 905 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Coal India
Coal India के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 550 रुपये है. 4 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 450 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
HUL
HUL के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2910 रुपये है. 4 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 2267 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Ashok Leyland
Ashok Leyland स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 221 रुपये है. 4 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 173 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:28 AM IST