Midcap Stocks to Buy: फेस्टिव सीजन में शेयर बाजार में मोटी कमाई के लिए एक्सपर्ट मिडकैप सेक्टर पर बुलिश हैं. जबकि ओवरऑल मार्केट में कमजोर ग्लोबल संकेतों से मूड बिगड़ गया है. एनलिस्ट्स के मुताबकि सेक्टर में चुनिंदा शेयर मजबूत फंडामेंटल के आधार पर तेजी के लिए तैयार हैं. आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने कहा कि मिडकैप सेक्टर में 3 शेयरों में खरीदारी की राय है. इन शेयरों में Senco Gold, Craftsman Automation और Firstsource शामिल हैं.

लॉन्ग टर्म के लिए दमदार शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिद्धार्थ सेडानी ने लॉन्ग टर्म के लिए Senco Gold में खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 770 रुपए का अपसाइड टारगेट है. देश की दिग्गज ऑर्गनाइज्ड ज्वैलरी रिटेल कंपनी है, जिसके कुल 85 स्टोर्स हैं. कुल डिमांड  में 50-55% ब्राइडल ज्वैलरी से आती है. इंडस्ट्री के 14% के मुकाबले कंपनी का CAGR 20% है. शेयर का रिटर्न ऑन इक्विटी 13-14% है. कंपनी का फैशन सेगमेंट बेहद अच्छा कर रहा है. शेयर में तेजी को फेस्टिव और शादियों  के सीजन का सपोर्ट मिल सकता है.

मिडकैप IT स्टॉक बनाएगा पैसा

मार्केट एक्सपर्ट ने पोजीशनल पिक के तौर पर मिडकैप IT स्टॉक Firstsource को चुना है. शेयर पर 165 रुपए का अपसाइड टारगेट है. बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट के कारोबार से जुड़ी कंपनी है, जिसके करीब 150 क्लाइंट्स हैं. इसमें 17 फॉर्च्युन-500 में शामिल कंपनियां हैं. पहली तिमाही में मार्जिन में 15.6% के पास रहे. मुनाफा भी लगभग 50 फीसदी बढ़ा है.   Firstsource ने इस साल के लिए CC के लिहाज से रेवेन्यू गाइडेंस 2-5% का दे रही है. कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू करीब 60 मिलियन डॉलर के पास है.

शॉर्ट टर्म के लिए दमदार शेयर

सिद्धार्थ सेडानी ने ऑटो एंसिलरी कारोबार से जुड़ी कंपनी Craftsman Automation के शेयर को चुना है. शेयर पर शॉर्ट टर्म टारगेट 4850 रुपए का है. एल्युमिनियम कास्टिंग की कंपनी का फोकस ऑटोमोटिव सेगमेंट और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में है. प्रीसिजन मैन्युफैक्चरिंग की दिग्गज कंपनी है. इस साल कंपनी की योजना क्षमता विस्तार की है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)