शेयर बाजार में मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो घरेलू ब्रोकरेज हाउस ने आपके लिए दमदार क्वालिटी वाला शेयर चुना है. यह शेयर बेयरिंग बनाने के कारोबार से जुड़ा है. केवल 2022 में अबतक शेयर ने करीब 55 फीसदी का धमाकेदार रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक शेयर मौजूदा स्तरों से भी तगड़ा रिटर्न दे सकता है. शॉर्ट टर्म में निवेशकों को 20 फीसदी तक का प्रॉफिट मिल सकता है. 

शॉर्ट टर्म में शेयर देगा बंपर रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने बेयरिंग कारोबार से जुड़ी देश की दिग्गज कंपनी स्कफलर इंडिया (Schaeffler India) पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 3350 रुपए का टारगेट है. बता दें कि शेयर शुक्रवार को करीब सवा फीसदी की मजबूती के साथ 2,809.90 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. यानी निवेशकों 1 से 3 महीने में करीब 20 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.

बिजनेस आउटलुक बेहतर

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का फोकस प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने पर है. साथ ही जियोग्राफिकल पहुंच और मार्केट शेयर बढाने की योजना है. इससे आने वाले दिनों में कंपनी के मुनाफे पर पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है. बता दें कि Schaeffler India देश की दिग्गज बेयरिंग बनाने वाली कंपनी है. जो इंडस्ट्रियल और व्हीकल सेगमेंट के लिए बेयरिंग बनाती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मल्टीबैगर शेयर निवेशकों को दिया तगड़ मुनाफा

शेयर बीते महीनेभर में करीब 7 फीसदी टूट चुका है. ऐसे में ब्रोकरेज को भरोसा है कि शेयर मौजूदा स्तरों से निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकता है. रिटर्न के लिहाज से शेयर 6 महीने में शेयरहोल्डर्स को 22 फीसदी और सालभर में 79 फीसदी का बंपर रिटर्न दे चुका है. रिटर्न का आंकड़ा 5 साल के लिहाज से देखें तो शेयर ने 176 फीसदी का प्रॉफिट दे चुका है. शेयर ने सितंबर में 3,968.75 रुपए का स्तर भी छुआ था, जोकि शेयर का 52 वीक हाई भी है.

 

डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.