एक्सपर्ट की पसंद बने ये 3 Midcap Stocks, 3-12 महीने में करा सकते हैं मोटी कमाई
ट्रेडस्विफ्ट के संदीप जैन ने आज मिडकैप स्टॉक्स में hagiradha Chemicals, Caplin Point और NDR Auto Components को चुना है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट प्राइस दिए गए हैं.
Midcap Stocks: इस हफ्ते लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार पर दबाव दिख रहा है. दोपहर के 1.30 बजे सेंसेक्स करीब 580 अंकों की गिरावट के साथ 61350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी इस समय 18120 के स्तर पर है. मिडकैप स्टॉक्स हाई रिस्क के साथ हाई रिटर्न वाले माने जाते हैं. ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने आज मिडकैप स्टॉक्स में निवेशकों के लिए 3-12 महीने की अवधि में 3 स्टॉक्स को चुना है. लॉन्ग टर्म के लिए Bhagiradha Chemicals, मीडियम टर्म के लिए Caplin Point और शॉर्ट टर्म के निवेशकों के लिए NDR Auto Components को चुना गया है. आइए इनके टारगेट्स के बारे में जानते हैं.
Bhagiradha Chemicals
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म में भागिराधा केमिकल्स (Bhagiradha Chemicals) को चुना है. यह एक एग्रोकेमिकल कंपनी है है. इस कंपनी को 1993 में शुरू किया गया था. रिसर्च एंड डेवलपमेंट विंग अच्छा है. कंपनी ब्राजील और अमेरिका समेत कई देशों को निर्यात भी करती है. बीते तीन सालों में औसत प्रॉफिट 110 फीसदी और सेल्स ग्रोथ 27 फीसदी है. अगले 9-12 महीने के लिए 1650 रुपए का टारगेट दिया है.
Caplin Point
पोजिशनल यानी मीडियम टर्म के निवेशकों के लिए संदीप जैन ने Caplin Point को चुना है. यह फार्मा सेक्टर की कंपनी है जो API बनाती है. इसका प्रजेंस लैटिन अमेरिका, अमेरिका और अफ्रीका में है. कंपनी के पास 4000 से अधिक रजिस्टर्ड प्रोडक्ट्स हैं. 650 से अधिक फॉर्म्यूलेशन हैं. कंपनी पर केवल 2 करोड़ का कर्ज है. यह स्टॉक 857 रुपए से 713 रुपए के स्तर तक करेक्ट हुआ है तो आने वाले दिनों में अच्छा एक्शन दिखने की उम्मीद है.
NDR Auto Components
शॉर्ट टर्म के निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने NDR Auto Components को चुना है. अभी यह स्टॉक 605 रुपए के स्तर पर है. 640 रुपए तक का टारगेट दिया गया है. 580 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)