Railway PSU Stock: ऑर्डर मिलने के बाद 7% उछला ये स्टॉक; 5 दिनों में ही दे दिया 20% रिटर्न
Railway PSU Stock: RVNL के शेयरों में लगातार उछाल जारी है. स्टॉक ने बीते 5 दिनों में ही 20% से ज्यादा का उछाल देखा है. वहीं, 1 महीने में ये 31% से ज्यादा उछल चुका है. 6 महीने में ही ये 128% का रिटर्न दे चुका है और 1 साल में ये 211% से ज्यादा चढ़ा है.
Railway PSU Stock: रेलवे कंपनियों के Stocks में बीते कुछ हफ्तों से जबरदस्त हलचल दिख रही है. Railway, PSU और Defence Stocks अभी ब्रोकरेज हाउसेज और मार्केट एक्सपर्ट के रडार पर बने हुए हैं. ऐसा ही एक रेलवे स्टॉक है जो लगातार दौड़ लगा रहा है. ये है RVNL या Rail Vikas Nigam Limited. सोमवार को भी इस स्टॉक में अच्छी तेजी देखी गई है. स्टॉक कारोबार की शुरुआत के बाद 7 पर्सेंट से ज्यादा उछल गया था और 397 के इंट्राडे हाई पर पहुंचा था. दोपहर 1 बजे के आसपास शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दर्ज हो रही थी और स्टॉक 380 के आसपास ट्रेड हो रहा था.
क्यों आई तेजी?
RVNL ने पिछले हफ्ते एक ऑर्डर के मिलने के बाद भी लंबी उछाल लगाई थी, इसके बाद आज भी इसकी तेजी के पीछे एक ऑर्डर ही है. दरअसल, कंपनी को एक बड़ा मेट्रो प्रोजेक्ट मिला है, जिसके बाद इसके शेयरों में उछाल दिख रही है. RVNL 187 करोड़ के मेट्रो स्टेशन प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित हुआ है. इसे नागपुर मेट्रो से 6 मेट्रो स्टेशन बनाने के प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है. कंपनी को 30 महीने में ये ऑर्डर पूरा करना होगा.
पिछले हफ्ते भी ऑर्डर के दम पर उछला था शेयर
RVNL को दक्षिण पूर्वी रेलवे से भी ऑर्डर मिला था. कंपनी को दक्षिण पूर्वी रेलवे से कंपनी Electric traction system से जुड़ा 148 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसके पहले दक्षिणी रेलवे से कंपनी को सिग्निलिंग सिस्टम के लिए भी 239 करोड़ रुपये का LoA (Letter of Acceptance) मिला था. कंपनी अपने ऑर्डर बुक को लेकर लगातार फोकस में बनी हुई है. इसका ऑर्डर बुक 65,000 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है.
RVNL Stock ने लगाई है तेज उछाल
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
RVNL के शेयरों में लगातार उछाल जारी है. स्टॉक ने बीते 5 दिनों में ही 20% से ज्यादा का उछाल देखा है. वहीं, 1 महीने में ये 31% से ज्यादा उछल चुका है. 6 महीने में ही ये 128% का रिटर्न दे चुका है और 1 साल में ये 211% से ज्यादा चढ़ा है.
RVNL ने हाल ही में अपने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए थे, जोकि अच्छे थे. रेवेन्यू 17.35 बढ़ा था और 5720 करोड़ से बढ़कर 6714 हो गया था. EBITDA 31.4% बढ़कर 347 करोड़ से 456 करोड़ हो गया. मार्जिन भी सुधरा है, जोकि 6% से बढ़कर 6.7% हो गया है. PAT 359 करोड़ से 33.1% बढ़कर 478 करोड़ पर आया है. कंपनी ने 2.11 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान भी किया था.
01:23 PM IST