बाजार की तेजी में चमके मिडकैप स्टॉक्स! एक्सपर्ट ने चुने ये 3 शेयर, जानें शॉर्ट से लेकर लॉन्ग टर्म पिक
Midcap Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म के लिहाज से इन शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है. हालांकि बाजार में अब खरीदारी वापस लौटी है. हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में बिकवाली थी.
Midcap Stock to Buy: शेयर बाजार में पैसा लगाना है तो मिडकैप स्टॉक्स को अपनी रडार पर रख सकते हैं. बाजार के एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए 3 मिडकैप स्टॉक्स को चुना है. मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म के लिहाज से इन शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है. हालांकि बाजार में अब खरीदारी वापस लौटी है. हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में बिकवाली थी लेकिन अब लगातार दो दिन से बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है. संदीप जैन ने जिन शेयरों में खरीदारी की राय दी है, उनमें Rico Auto, Tasty Bite Eatables और Grindwell Norton शामिल है.
लॉन्ग टर्म के लिए चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने लंबी अवधि के लिए Grindwell Norton के शेयर को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर ऊपर से करेक्ट हुआ है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 21 फीसदी है. कंपनी बढ़िया नतीजे पेश कर रही है. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है. इस शेयर को 2470 रुपए के टारगेट के लिए खरीद सकते हैं.
पोजीशनल टर्म के लिए यहां करें खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पोजीशनल टर्म के लिए Tasty Bite Eatables को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के शेयर में ऊपर के लेवल से करेक्शन देखने को मिला है, जिसके बाद यहां खरीदारी की जा सकती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी रेडी टू ईट फूड सेगमेंट में काम करती है और इसका बिजनेस अमेरिका में भी है. इस शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट ने 18390 और 18450 के टारगेट के साथ खरीदारी की राय दी है.
शॉर्ट टर्म में मुनाफा दिलाएगा ये शेयर!
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने शॉर्ट टर्म में खरीदारी के लिए Rico Auto को चुना है. कोरोना के बाद शेयर में करेक्शन देखने को मिला. एक्सपर्ट ने यहां 90 और 92 का टारगेट प्राइस दिया है. इस शेयर को शॉर्ट टर्म के लिए पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें