Railway PSU Stock अभी और लगाएगा दौड़, सालभर में 125% रिटर्न के बाद ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट
Railway PSU Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) RITES पर बुलिश है और खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में यह रेलवे पीएसयू शेयर 125 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Railway PSU Stocks to Buy
Railway PSU Stocks to Buy
Railway PSU Stocks to Buy: रेल मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली Navratna PSU राइट्स लिमिटेड (RITES Ltd) के शेयर में सोमवार (5 फरवरी) को शानदार तेजी देखने को मिली. इंट्राडे में शेयर 12 फीसदी से ज्यादा उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. कंपनी को नए एक्सपोर्ट ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. कंपनी के पास करीब 5500 करोड़ का ऑर्डर बैकलॉग है और हर दिन एक ऑर्डर की स्ट्रैटजी पर काम कर रही है. दमदार आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) RITES पर बुलिश है और खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में यह रेलवे पीएसयू शेयर 125 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Railway PSU Stock: ₹787 का लेवल छुएगा
एंटिक ने राइट्स पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 21 फीसदी बढ़ाकर 787 किया है. 2 फरवरी 2024 को शेयर 701 पर बंद हुआ था. इस तरह स्टॉक में आगे 12 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ सकता है. बीते एक साल में यह शेयर 125 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. यानी इसमें एक लाख रुपये की वैल्यू 2.25 लाख रुपये सालभर में हो गई. 6 महीने में शेयर 60 फीसदी से ज्यादा और बीते 1 महीने में 45 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. 5 फरवरी 2024 को राइट्स ने इंट्राडे नया हाई बनाया.
RITES: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज का हाउस का कहना है कि राइट्स ने चालू वित्त वर्ष के 9 महीने के एग्जीक्यूशन को देखते हुए FY24E का अनुमान बढ़ाया है. कंपनी आने वाले दिनों में 4-5 अतिरिक्त एक्सपोर्ट ऑर्डर हासिल कर सकती है. राइट्स अपने इनफ्लो पर सरप्राइस कर सकता है. रेलवे के अलावा कंपनी अन्य वर्टिकल्स में भी कदम बढ़ा रहा है. बियर केस में अगर कंपनी लो मार्जिन्स पर एक्सपोर्ट ऑर्डर हासिल करती है, तो भी नेट प्रॉफिट 5 फीसदी CAGR रह सकता है.
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
ब्रोकरेज का कहना है कि चार साल के गैप के बाद राइट पर एक एक्सपोर्ट ऑर्डर हासिल किया है. मोजाम्बिब से 300 करोड़ का ऑर्डर है. जिम्बॉब्वे से 850 करोड़ और बांग्लादेश से 830 करोड़ के ऑर्डर मिल सकते हैं. कंपनी ने टेंडर रूट से ऑर्डर हासिल किए हैं. बता दें, कंपनी के पास 5500 करोड़ का ऑर्डर बैकलॉग है. कंपनी हर दिन एक ऑर्डर हासिल करने की स्ट्रैटजी पर है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:54 PM IST