मुनाफे की ट्रैक पर दौड़ेगा ये Railway PSU Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें; सालभर में 68% दिया रिटर्न
Railway PSU Stock: ब्रोकरेज का मानना है कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) की कमिशनिंग का CONCOR को तगड़ा फायदा होगा. इसका असर स्टॉक मूवमेंट पर देखने को मिलेगा. सालभर में यह शेयर 68 फीसदी की जोरदार तेजी दिखा चुका है.
Railway PSU Stock
Railway PSU Stock
Railway PSU Stock: शेयर बाजार में रैली के बीच रेलवे PSU शेयर कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) में बुधवार (10 अप्रैल) को जोरदार रैली देखने को मिली. कॉनकॉर 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ सेटल हुआ. दमदार आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) पर बुलिश है. ब्रोकरेज का मानना है कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) की कमिशनिंग का CONCOR को तगड़ा फायदा होगा. इसका असर स्टॉक मूवमेंट पर देखने को मिलेगा. सालभर में यह शेयर 68 फीसदी की जोरदार तेजी दिखा चुका है.
CONCOR: क्या है नया टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने CONCOR पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टारगेट 1,120 रुपये प्रति शेयर रखा है. 10 अप्रैल 2024 को शेयर 970 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 15-16 फीसदी का शानदार रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में इस सरकारी शेयर में निवेशकों को करीब 68 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है. जबकि 6 महीने में शेयर 38 फीसदी चल चुका है. इस साल अब तक शेयर में 18 फीसदी के आसपास की तेजी है.
CONCOR: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंटेनर कॉरपोरेशन डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) की एक प्रमुख बेनेफिशियरी होगी. दादरी से मुंद्रा को कनेक्ट कर रहा DFC मई 2023 से ऑपरेशन है. ब्रोकरेज का मानना है कि इस पूरे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की कमीशनिंग के बाद गुजरात पोर्ट से JNPT तक नार्दर्न हिंटरलैंड का वॉल्यूम शिफ्ट होने से कॉनकॉर को फायदा होगा. कॉनकॉर की JNPT पर दमदार पोजिशनिंग (9MFY24 में करीब 55% मार्केट) शेयर है. इससे कंपनी को बूस्ट मिलेगा. ऑपरेटिंग क्षमता मजबूत होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज की रिपोर्ट के अनुमार, कॉनकॉर का घरेलू कंटेनर वॉल्यूम 9MFY24 में 11 फीसदी (YoY) की दर से बढ़ा है. जबकि EXIM वॉल्यूम इसी अवधि में 6 फीसदी (YoY) बढ़ा है. FY24-26 के दौरान EBITDA मार्जिन 23-25 फीसदी हो सकता है. शेयर 16.9x FY26E EV/EBITDA पर ट्रेड कर रहा है. खरीदारी की सलाह है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:08 PM IST