Railtel Share में कमाई का शानदार मौका, करेक्शन के बाद एक्सपर्ट ने दिया शॉर्ट टर्म के लिए यह टारगेट
Railway Stock में करेक्शन के बाद कमाई का शानदार मौका बन रहा है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Railtel Share को चुना है. जानिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.
शेयर बाजार में लगाताव नौवें कारोबारी सत्र में तेजी रही. निफ्टी ने पहली बार 20 हजार के पार क्लोजिंग दिया है. इस तेजी के माहौल में निवेशकों को संभल कर पोजिशन लेने की जरूरत है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से दो शेयरों को स्मॉल टर्म निवेशकों के लिए चुना है. इसमें एक Utkarsh Small Finance Bank Share है और दूसरा Railtel Share है. आइए निवेश की स्ट्रैटिजी जानते हैं.
Utkarsh Small Finance Bank Share Price Target
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Utkarsh Small Finance Bank Share को चुना है. यह 4.2 फीसदी की तेजी के साथ 49.60 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म टारगेट 53 रुपए और 46 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 56.30 रुपए है. लो 25 रुपए का है. यह एक स्मॉलकैप बैंकिंग स्टॉक है जिसका मार्केट कैप 5435 करोड़ रुपए है. 21 जुलाई को ही इस स्टॉक की लिस्टिंग हुई है. इश्यू प्राइस 23-25 रुपए रखा गया था. इस आईपीओ को 110 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 13, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Utkarsh SFB और Railtel India को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/N4g0fY1WEG
Railtel Share Price Target
एक्सपर्ट ने रेलवे स्टॉक Railtel share में भी शॉर्ट टर्म के लिए निवेश की सलाह दी है. यह एक स्मॉलकैप स्टॉक है. यह शेयर आधे फीसदी की तेजी के साथ 224 रुपए पर है. 11 सितंबर को इस शेयर ने 255 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. 12 सितंबर को हुई जबरदस्त बिकवाली में यह शेयर 10 फीसदी टूटा और 223 रुपए पर बंद हुआ. बुधवार को यह 205 रुपए तक फिसला, लेकिन निचले स्तरों पर खरीदारी के कारण तेजी आई और यह 224.50 रुपए पर बंद हुआ.
Railtel Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने Railtel Share के लिए 245 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया है और 210 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. यह एक मिनिरत्न कंपनी है. यह इंडियन रेलवे के लिए टेलीकॉम सर्विस और ट्रेन सेफ्टी फीचर को मॉडर्न एंड एडवांस बनाने का काम करती है. सभी स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम मैनेज करने का काम भी यही कंपनी करती है. कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है. Railtel Share में एक महीने में 31 फीसदी, तीन महीने में 75 फीसदी, छह महीने में 115 फीसदी, एक साल में 107 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:34 PM IST