Infosys और TCS में तुरंत करें खरीदारी, Q3 नतीजों का दिखेगा असर, अनिल सिंघवी ने दिए टारगेट-स्टॉपलॉस
Result Review: Infosys और TCS ने तीसरी तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए हैं. इसका असर आज शेयरों में देखने को मिल सकता है.
Result Review: शेयर बाजार में दिसंबर तिमाही के नतीजों के दम पर तगड़ा स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है. इसीलिए IT सेक्टर शुक्रवार को फोकस में रहने वाला है. क्योंकि Infosys और TCS ने तीसरी तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए हैं. इसका असर आज शेयरों में देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दोनों शेयरों पर खरीदारी की राय दी है.
इंफोसिस का शेयर खरीदें
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Infosys Fut में खरीदारी की राय दी है. शेयर को 1488 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने की राय है. शेयर ऊपर में 1540 और 1555 रुपए का लेवल टच कर सकता है. उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद उम्मीद के मुताबिक नतीजे आए हैं. मजबूत डील मिले हैं. इंफोसिस के मैनेजमेंट ने स्टेबल कमेंट्री दी है.
✨#EditorsTake : IT सेक्टर में Revival और Stability के संकेत?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2024
Infosys के Q3 नतीजे कैसे हैं, अब शेयर में क्या करें?
Infosys के लिए क्या है टार्गेट्स और स्टॉपलॉस?
जानिए नतीजों का एनालिसिस @AnilSinghvi_ से#Q3Results #Infosys #AnilSinghvi #ITSector pic.twitter.com/rxSG4c47Fj
कल इंफोसिस में क्या हुआ?
अनिल सिंघवी ने कहा कि कल आखिरी 2 मिनटों में इंफोसिस फ्यूचर्स 1494 से 1528 तक उछला. यानी दिन के सबसे निचले स्तर से दिन के सबसे हाई पर पहुंचने में केवल 2 मिनट लगा. शेयर में 35 रुपए का बड़ा उछाल देखने को मिला. इसका मतलब है कि किसी को रिजल्ट की भनक लग गई थी.
TCS में खरीदारी की राय
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
मार्केट गुरु ने खरीदारी के लिए देश की सबसे बड़ी कंपनी TCS Fut के लिए पिक किया. शेयर को 3710 रुपए के स्यॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 3780 और 3820 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि मजबूत एग्जीक्युशन का असर देखने को मिलेगा. मार्जिन में जबरदस्त सुधार रही. दिसबंर तिमाही में ग्रोथ ट्रैक पर दिखाई दे रही. आउटलुक भी पॉजिटिव हैं.
09:00 AM IST