Infosys और TCS में तुरंत करें खरीदारी, Q3 नतीजों का दिखेगा असर, अनिल सिंघवी ने दिए टारगेट-स्टॉपलॉस
Result Review: Infosys और TCS ने तीसरी तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए हैं. इसका असर आज शेयरों में देखने को मिल सकता है.
Result Review: शेयर बाजार में दिसंबर तिमाही के नतीजों के दम पर तगड़ा स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है. इसीलिए IT सेक्टर शुक्रवार को फोकस में रहने वाला है. क्योंकि Infosys और TCS ने तीसरी तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए हैं. इसका असर आज शेयरों में देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दोनों शेयरों पर खरीदारी की राय दी है.
इंफोसिस का शेयर खरीदें
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Infosys Fut में खरीदारी की राय दी है. शेयर को 1488 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने की राय है. शेयर ऊपर में 1540 और 1555 रुपए का लेवल टच कर सकता है. उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद उम्मीद के मुताबिक नतीजे आए हैं. मजबूत डील मिले हैं. इंफोसिस के मैनेजमेंट ने स्टेबल कमेंट्री दी है.
✨#EditorsTake : IT सेक्टर में Revival और Stability के संकेत?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2024
Infosys के Q3 नतीजे कैसे हैं, अब शेयर में क्या करें?
Infosys के लिए क्या है टार्गेट्स और स्टॉपलॉस?
जानिए नतीजों का एनालिसिस @AnilSinghvi_ से#Q3Results #Infosys #AnilSinghvi #ITSector pic.twitter.com/rxSG4c47Fj
कल इंफोसिस में क्या हुआ?
अनिल सिंघवी ने कहा कि कल आखिरी 2 मिनटों में इंफोसिस फ्यूचर्स 1494 से 1528 तक उछला. यानी दिन के सबसे निचले स्तर से दिन के सबसे हाई पर पहुंचने में केवल 2 मिनट लगा. शेयर में 35 रुपए का बड़ा उछाल देखने को मिला. इसका मतलब है कि किसी को रिजल्ट की भनक लग गई थी.
TCS में खरीदारी की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु ने खरीदारी के लिए देश की सबसे बड़ी कंपनी TCS Fut के लिए पिक किया. शेयर को 3710 रुपए के स्यॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 3780 और 3820 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि मजबूत एग्जीक्युशन का असर देखने को मिलेगा. मार्जिन में जबरदस्त सुधार रही. दिसबंर तिमाही में ग्रोथ ट्रैक पर दिखाई दे रही. आउटलुक भी पॉजिटिव हैं.
09:00 AM IST