₹290 तक जाएगा यह पावर PSU Stock, रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस से मिलेगा फायदा
पावर की बढ़ती मांग के कारण पावर स्टॉक्स में हलचल तेज है. शेयरखान ने PSU Stock पावरग्रिड को खरीद के लिए चुना है. ब्रोकरेज ने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी के महात्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने में कंपनी की अहम भूमिका होगी.
बिजली की मांग बढ़ने के कारण पावर स्टॉक्स चर्चा में हैं. इसके अलावा रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर सरकार के अग्रेसिव रुख का फायदा भी इन कंपनियों को मिल रहा है. केंद्र सरकार ने साल 2032 तक 500GW के रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी विकसित करने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को पूरा करने में ट्रांसमिशन इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बड़े पैमाने पर खर्च करने होंगे. इसका फायदा महारत्न कंपनी PowerGrid को मिलेगा. पावरग्रिड का शेयर गुरुवार को 1 फीसदी की तेजी के साथ 257 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 31 जुलाई को इस शेयर ने 267 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था और अभी उसके करीब पहुंच चुका है.
Power Grid Share Price Target
शेयरखान ने इस PSU Stock में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 290 रुपए का दिया है. वर्तमान स्तर से टारगेट प्राइस करीब 13 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज ने कहा कि साल 2032 तक पावग्रिड का ट्रांसमिशन कैपिटल एक्सपेंडिचर करीब 1.71 लाख करोड़ रुपए रहेगा. FY25-26 से 20000-25000 करोड़ रुपए के कैपिटल एक्सपेंडिचर शुरू हो जाने की उम्मीद है.
कमाई की नई संभावनाओं पर फोकस
कंपनी कमाई के लिए नई संभावनओं पर भी फोकस कर रही है. आने वाले समय में स्मार्ट मीटर, स्मार्ट ग्रिड, एनर्जी स्टोरेज से कमाई में डायवर्सिफिकेशन आएगा और लॉन्ग टर्म में यह कंपनी के लिए वैल्यु क्रिएट करेगी. गुजरात डिस्कॉम से पावरग्रिड को 69 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का ऑर्डर मिला है जो 4067 करोड़ रुपए का होगा.
48700 करोड़ का ऑर्डर पाइपलाइन में
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी का ऑर्डर बुक रोबूस्ट है और 48700 करोड़ रुपए का प्रोजक्ट पाइपलाइन में है. ट्रांसमिशन को लेकर कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. वर्तमान में भारत की रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी 115GW है. 2032 तक इसे चार गुना से ज्यादा कर 500GW तक पहुंचाने का लक्ष्य है. FY24 के लिए कंपनी का कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान 8800 करोड़ रुपए का है. FY24 में अब तक 6131 करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट को अप्रूवल मिल गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:16 PM IST