2 महीने में बूम-बूम कर बरसेगा पैसा, खरीद लें यह PSU Stock; 1 साल में दिया 180% रिटर्न
PSU Stocks to BUY: शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं तो आपके लिए इस सरकारी कंपनी के स्टॉक में कमाई का मौका बन रहा है. 1 साल में 180 फीसदी रिटर्न देने वाले स्टॉक में अगले 2 महीने में बूम-बूम कर रिटर्न मिलेगा.
PSU Stocks to BUY: अगर आप शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं तो अगले 2 महीने में तगड़ी कमाई का मौका मिल रहा है. ब्रोकरेज फर्म ने हिंदुस्तान कॉपर के शेयर में खरीद की सलाह दी है. इस कंपनी को मिनिरत्न का दर्जा मिला हुआ है. यह कंपनी कॉपर प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन और मार्केटिंग करती है. यह शेयर 335 रुपए (Hindustan Copper Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. पिछले 1 साल में इस स्टॉक ने 180 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
Hindustan Copper Share Price Target
HDFC सिक्योरिटीज ने हिंदुस्तान कॉपर के शेयर में अगले दो महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 330-344 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. निचले रेंज में इसे ADD करें. पहला टारगेट 370 रुपए और दूसरा टारगेट 395 रुपए का बनता है. अगर शेयर में गिरावट आती है तो 321 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.
Hindustan Copper में क्यों खरीदना चाहिए?
ब्रोकरेज ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से इस स्टॉक में कंसोलिडेशन देखा जा रहा था . अब इसका ब्रेकआउट मिला है. 313 के इंपोर्टेंट बेस से शेयर में रिवर्सल आया है. 10 और 20 दिनों के EMA यानी एक्सपोनेंशियल मूविंग ऐवरेज के ऊपर यह शेयर कारोबार कर रहा जो पॉजिटिव इंडिकेशन है. ओवरऑल चार्ट में ट्रेडिंग अपॉर्च्युनिटी दिख रही है. ऐसे में यहां ट्रेडर्स पोजिशनल आधार पर मौका बना सकते हैं.
Hindustan Copper Share Price History
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Hindustan Copper के शेयर ने 22 मई को 415 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया था. पांच कारोबारी सत्रों से लगातार इस शेयर में तेजी देखी जा रही थी. इस तेजी में यह 317 रुपए से 347 रुपए तक पहुंचा और आज इसमें 4 फीसीद से ज्यादा गिरावट है. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 25 फीसदी और एक साल में 180 फीसदी का रिटर्न दिया है. दो साल का रिटर्न 270 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:00 PM IST