₹265 पर जाएगा यह PSU Stock, दो साल में दिया 335% रिटर्न; जानें पूरी डीटेल
PSU Stocks to BUY: शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड को चुना है. 2 साल में इसने 335 फीसदी का रिटर्न दिया है. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल.
PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार ने गुरुवार को नया कीर्तिमान स्थापित किया. निफ्टी पहली बार 24000 के पार पहुंचा और आखिरकार 24044 पर क्लोजिंग दिया. कल हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है. उससे पहले सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में आपकी कमाई के लिए Engineers India और Tata Technologies को चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
Engineers India Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद Engineers India है जो एक दिग्गज सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी है. यह शेयर 252 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 265 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 240 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह कंपनी ऑयल एंड गैस, कोल गैसिफिकेशन और एनर्जी सेक्टर में काम करती है. ONGC, HPCL, GAIL जैसी कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं. इन कंपनियों के ग्रोथ का यह डायरेक्ट बेनिफिशियरी है. 1 साल में इसने 115% का रिटर्न दिया है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 27, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Engineers India Ltd और Tata Technologies Ltd को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?#StockMarket @AnilSinghvi_ @vikassethi_SF pic.twitter.com/xCWFVqoQ6v
Tata Technologies Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Technologies है. यह शेयर 1015 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 990 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1075 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह कंपनी ऑटो सेक्टर के लिए प्रोडक्ट डिजाइनिंग और डिजिटल सॉल्यूशन देती है. कंपनी का ज्यादातर रेवेन्यू Tata Motors से आता है. इसके अलावा ग्लोबल 50 OEM भी क्लाइंट लिस्ट में हैं.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:33 PM IST