₹180 तक जाएगा यह PSU Stock, 30% से ज्यादा रिटर्न के लिए BUY की सलाह; जानें पूरी डीटेल
PSU Stock to BUY: पीएसयू स्टॉक्स इस समय चर्चा में हैं. ब्रोकरेज फर्म ने देश की सबसे बड़ी आयरन ओर प्रोड्यूसर और नवरत्न कंपनी NMDC में BUY की सलाह दी है और पुराने टारगेट को 38% अपग्रेड किया गया है.
PSU Stock to BUY: आयरन ओर यानी लौह अयस्क का प्रोडक्शन करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी NMDC को लेकर ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं. यह एक मिडकैप सरकारी कंपनी है जिसे Navratna का दर्जा मिला हुआ है. अगस्त महीने में कंपनी ने 3.41 मिलियन टन आयरन ओर प्रोडक्शन और 3.54 मिलियन टन की सेल्स की. सालाना आधार पर यह ग्रोथ 38% और 25% का रहा. आज यह शेयर करीब चार फीसदी की तेजी के साथ 142 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
NMDC Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने इस PSU Stock के लिए रेटिंग को ADD से अपग्रेड कर BUY कर दिया है. टारगेट प्राइस को 130 रुपए से बढ़ाकर 180 रुपए कर दिया है. TP को करीब 39 फीसदी रिवाइज किया गया है. 12 अगस्त को यह शेयर 136.50 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. इस क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस करीब 32% ज्यादा है.
NMDC Share Price History
इस PSU Stock के प्रदर्शन की बात करें तो एक महीने में 25 फीसदी, तीन महीने में 31 फीसदी, छह महीने में 24 फीसदी, इस साल अब तक 15 फीसदी, एक साल में 13 फीसदी और तीन साल में 58 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी का मार्केट कैप 41600 करोड़ रुपए के करीब है, लेकिन यह मिडकैप कैटिगरी में आता है.
रिटर्न रेशियो बेहतर होने की उम्मीद
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि FY24 में सेल्स वॉल्यूम 40 मिलियन टन को क्रॉस कर जाएगा. लॉन्ग टर्म के लिए वॉल्यूम विजिबिलिटी शानदार है. कंपनी ने FY30 तक 100 मिलियन टन सालाना बिक्री का लक्ष्य रखा है. ओडिशा में कमर्शियल माइनिंग घट रहा है, जिसके कारण कंपनी के सामने अपार संभावनाए हैं. वैल्युएशन और फंडामेंटल्स की बात करें तो अभी RoE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 22% है. आने वाले समय में यह बेहतर होने की उम्मीद है. माइनिंग बिजनेस में सुधार आ रहा है. FY24/FY25 के EBITDA का अनुमान 22%/38% रखा गया है.
वैल्युएशन अट्रैक्टिव हो रहा है
P/E मल्टीपल FY23 में 9.3 टाइम्स था जो अगले दो सालों में घटकर 7.4 और 6.7 रहने का अनुमान है. RoCE FY23 में 15% था जो अगले दो सालों में 21.2% और 20.2% रहने का अनुमान है. प्राइस टू बुक वैल्यु P/BV FY23 में 1.8 था जो अगले दो सालों में घटकर 1.5 और 1.4 रहने का अनुमान है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें