PSU बैंकिंग स्टॉक में कमाई का मौका! Q2 बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकरेज बुलिश, नोट कर लें अगल टारगेट
PSU Stocks to Buy: शेयर बाजार में ग्लोबल अनिश्चितताओं का असर देखने को मिल रहा. इसके बावजूद घरेलू बाजार में कमाई का मौका बन रहा है. दूसरी तिमाही के कारोबारी अपडेट के चलते शेयरों में निवेश का मौका है.
PSU Stocks to Buy: शेयर बाजार में ग्लोबल अनिश्चितताओं का असर देखने को मिल रहा. इसके बावजूद घरेलू बाजार में कमाई का मौका बन रहा है. दूसरी तिमाही के कारोबारी अपडेट के चलते शेयरों में निवेश का मौका है. इसमें सरकारी क्षेत्र के बैंकिंग शेयर भी शामिल हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Citi और Morgan Stanley ने PSU बैंकिंग सेक्टर से बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda Share Price) का शेयर पिक किया है. शेयर में अपसाइड का टारगेट दिया है.
Bank of Baroda: Q2 अपडेट
बैंक ऑफ बड़ौदा का 30 सितंबर तक कुल कारोबार 22 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया. बैंक का कुल कारोबार 15.88% से बढ़कर 22.75 लाख करोड़ हो गया है, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 19.64 लाख करोड़ रुपए था. बैंक में कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 14.63% बढ़कर 12.5 लाख करोड़ रुपए रहा. कुल डिपॉजिट का आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि में 10.9 लाख करोड़ था.
एक्सचेंज फाइलिंग में सरकारी बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही में कुल एडवांस सालाना आधार पर 17.43% बढ़ा. यह 8.73 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 10.25 लाख करोड़ रुपए रहा. इसके अलावा डोमेस्टिक रिटेल एडवांस में भी 22.5% की ग्रोथ दर्ज की गई. यह सितंबर तिमाही में1.94 लाख करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 1.58 लाख करोड़ रुपए था.
Bank of Baroda पर Citi की राय
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने Bank Of Baroda के शेयर पर खरीदरी की राय को बरकरार रखा है. शेयर पर 245 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. बता दें कि शेयर 6 अक्टूबर को 215 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक दूसरी तिमाही में इंटरनेशनल कारोबार में मोमेंटम अच्छा रहा. कुल डिपॉजिट ग्रोथ भी अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा. रिपोर्ट में ROA 1.2% और ROE 17% रहने का अनुमान जताया गया है.
Morgan Stanley on Bank Of Baroda
एक और ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने भी बैंक ऑफ बड़ौदा पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 235 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक बैंक की डोमेस्टिक लोन ग्रोथ तिमाही आधार पर 3% बढ़ी है. इसमें डोमेस्टिक रिटेल का बड़ा योगदान रहा. ओवरसीज लोन भी पिछले तिमाही के 5% के मुकाबले बढ़कर 6% रहा. CASA फ्लो भी सुधरकर +1% (QoQ ) हो गया है. इसके अलावा घरेलू कारोबार के लिहाज से डिपॉजिट ग्रोथ थोड़ी से कमजोर रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:14 AM IST