PSU Bank Stocks to BUY: वित्त वर्ष 2023-24 के आखिरी करोबारी सत्र में बाजार में जबरदस्त तेजी रही. सेंसेक्स 639 अंकों के उछाल के साथ 73635 और निफ्टी 203 अंक मजबूत होकर 22327 अंकों पर बंद हुआ. PSU Bank इंडेक्स में तो 2.262 फीसदी की दमदार तेजी दर्ज की गई. इस तेजी के बाजार में ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 3 महीने के लिहाज से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को चुना है. यह शेयर 2.7 फीसदी की तेजी के साथ 753 रुपए (SBI Share Price) पर बंद हुआ.

SBI Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI डायरेक्ट ने अगले 3 महीने के लिहाज से इस सरकारी बैंक के स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. 734-748  रुपए के रेंज में स्टॉक खरीदने की सलाह है. अगले 3 महीने के लिहाज से 838 रुपए का टारगेट और 698 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है.  मार्च के करेक्शन में यह शेयर 720 रुपए के स्तर तक ही फिसला था. 7 मार्च को इसने 793 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया था.

PSU Bank इंडेक्स में स्ट्रक्चरल अपट्रेंड

अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि Nifty PSU Bank इंडेक्स में स्ट्रक्चरल बदलाव आया है. यह लगातार अपट्रेंड में बना हुआ है. पिछले कुछ समय में इस स्टॉक ने 790-720 का रेंज बनाया है. अब यह इस रेंज से बाहर निकलने की तैयारी में है. ऐसे में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए यहां कमाई का मौका है.

SBI Share Price History

SBI शेयर के लिए ऑल टाइम हाई 794 रुपए और 52 वीक्स लो 506 रुपए का है. एक महीने में स्टॉक ने केवल डेढ़ फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले तीन महीने का रिटर्न 15 फीसदी, इस साल अब तक 18 फीसदी और एक साल में करीब 50 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)