3 महीने में धमाल मचाएगा यह PSU Bank Stock, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
PSU Bank Stocks to BUY: अगले तीन महीने के लिहाज से ब्रोकरेज ने देश के सबसे बड़े बैंक SBI में खरीद की सलाह दी है. जानिए इसके लिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल क्या है.
PSU Bank Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. बाजार के जानकारों का मानना है कि इस समय कोई बड़ा ट्रिगर नहीं है, ऐसे में कुछ समय के लिए कंसोलिडेशन दिख सकता है. मोदी 3.0 सरकार का गठन, मंत्रालय का बंटवारा और 100 दिनों को रोडमैप लगभग पूरा हो चुका है. अब बाजार का फोकस जुलाई में प्रस्तावित बजट पर रहेगा. निवेशकों को वैल्यु और मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स पर फोकस करने की जरूरत है. ब्रोकरेज फर्म ने अगले 3 महीने के लिहाज से SBI के शेयर में खरीद की सलाह दी है.
SBI Share Price Target
ICICI डायरेक्ट ने अगले 3 महीने के लिहाज से State Bank of India के शेयर में खरीद की सलाह दी है. इस हफ्ते यह शेयर 839 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने 825-845 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 945 रुपए का टारगेट और 788 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
SBI Share Price History
3 जून को स्टेट बैंक के शेयर ने 912 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. इस हफ्ते शेयर ने 829 रुपए का लो और 850 रुपए का हाई बनाया है. जून के महीने में इस स्टॉक ने 732 रुपए का लो 4 जून को बनाया था, जिस दिन चुनावी रिजल्ट के कारण बाजार में तबाही आई थी. इस हफ्ते शेयर ने सवा फीसदी, दो हफ्ते में डेढ़ फीसदी, एक महीने में करीब पौने तीन फीसदी, तीन महीने में 13 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/ब्रोकरेज द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)