PSU Bank Stocks to BUY: शेयर बाजार में करेक्शन चल रहा है. खासकर बैंक निफ्टी पर दबाव ज्यादा है. अभी कुछ समय के लिए बिकवाली हावी रहने की संभावना है. इस गिरावट के ट्रेंड में निवेशकों को लॉन्ग टर्म के लिए अच्छी क्वॉलिटी के स्टॉक्स में खरीदारी करनी चाहिए. ब्रोकरेज फर्म ने सरकारी बैंक PNB के शेयर आई गिरावट को मौका बताया और खरीद की सलाह दी है. इस हफ्ते यह शेयर 117 रुपए (PNB Share Price) पर बंद हुआ.

PNB Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने हाल-फिलहाल में इस स्टॉक में जो करेक्शन आया है वह निवेशकों के लिए मौका है. 11 मार्च को इस स्टॉक ने 133 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया. वहां से यह 10-12% करेक्ट हो चुका है. ब्रोकरेज ने कहा कि लॉन्ग टर्म निवेशकों को यहां खरीदारी करनी चाहिए. टारगेट प्राइस 122 रुपए से बढ़ाकर 140 रुपए कर दिया है.

PNB पर क्यों है ब्रोकरेज का भरोसा?

खरीदारी को लेकर ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक की कमाई में सुधार बने रहने की उम्मीद है. ऑपरेशनल कॉस्ट और प्रोविजन कंट्रोल में है. इसके कारण रिटर्न ऑन इक्विटी और रिटर्न ऑन असेट्स  RoA/RoE बेहतर हो रहा है. बैंक को 12-14% लोन ग्रोथ की उम्मीद है. डिपॉजिट हेल्दी है जिसके कारण फंड का अभाव नहीं है. FY25 के लिए बैंक का  RoA/RoE  0.9-1.0% /12-13% रहने की उम्मीद है.

PNB Share Price History

PNB ने पिछली कुछ तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है. यह स्टॉक 117 रुपए पर बंद हुआ 52 वीक का हाई 133 रुपए है.  एक महीने में शेयर में करीब  9 फीसदी की गिरावट आई है. इस साल अब तक 20 फीसदी, तीन महीने में 30 फीसदी, छह महीने में करीब 60 फीसदी, एक साल में 145 फीसदी और दो साल में 225 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)