PSU Bank Share to Buy: भारत को जेपी मॉर्गन के गलोबल बॉन्‍ड इंडेक्‍स में शामिल होने की खबर का सरकारी बैंक शेयरों पर शुक्रवार (22 सितंबर) जोरदार असर देखने को मिल रहा है. कमजोर बाजार में भी PSU बैंकिंग इंडेक्‍स 3 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया. शुरुआती कारोबार में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) भी 5 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ गया. बॉन्‍ड मार्केट के लिए आई पॉजिटिव खबर पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) बैंक ऑफ बड़ौदा को अपने इन्‍वेस्‍टमेंट आइडिया में शामिल किया है. शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. पीएसयू बैंक शेयर में बीते एक साल से अच्‍छी रैली देखी गई और अब तक यह करीब 56 फीसदी उछल चुका है. 

Bank of Baroda: 240 रुपये नया टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल ने बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 240 रुपये रखा है. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर करीब 16 फीसदी और उछल सकता है. बीते एक साल में शेयर 56 फीसदी बढ़ चुका है. जबकि 6 महीने में शेयर का रिटर्न 28 फीसदी से ज्‍यादा रहा है. शुक्रवार को शुरुआती कारोबारी सेशन में भी BoB का शेयर 5.3 फीसदी उछल गया. 

Bank of Baroda: क्‍यों खरीदना है शेयर

मोतीलाल ओसवाल का कहना है, जून 2024 से भारतीय बॉन्‍ड्स को जेपी मॉर्गन के इमर्जिंग डेट मार्केट इंडेक्‍स में शामिल किया जाएगा. इसका खासतौर से फायदा सरकारी बैंकों (PSUs Banks) को होगा. ऐसा इसलिए क्‍योंकि इससे फाइनेंसिंग का वैकल्पिक सोर्स बनेगा. बैंक ऑफ बड़ौदा इंक्रीमेंटल ग्रोथ के अवसरों का फायदा उठने के लिए पूरी तरह है. बैंक का कैपिटलाइजेशन अच्‍छा है. इसमें रिटेल लोन से तगड़ा सपोर्ट है. एसेट क्‍वॉलिटी में लगातार सुधार हो रहा है. नेट NPA सुधरकर 0.78 फीसदी पर है. 

ब्रोकरेज के मुताबिक, बैंक मैनेजमेंट ने वित्‍त वर्ष 2024 के लिए 14-15 फीसदी की कुल एडवांस ग्रोथ का अनुमान जताया है. कुल मिलाकर मैनेजमेंट का टारगेट 1 फीसदी से ज्‍यादा का सस्‍टेनेबल RoA और 16 फीसदी से ज्‍यादा का RoE डिलिवर करना है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)