इस PSU Bank Stock में बनेगा शॉर्ट टर्म में पैसा, जानें एक्सपर्ट ने क्या टारगेट दिया है
PSU Bank Stocks to BUY: मिडकैप में 2 नवंबर से लगातार तेजी है और इसने आज नया ऑल टाइम हाई बनाया. इस तेजी के बाजार में एक्सपर्ट ने Indian Bank को शॉर्ट टर्म के लिए चुना है. जानिए पूरी डीटेल.
ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत मिलने के कारण लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में तेजी रही. इस तेजी के बाजार में मिडकैप इंडेक्स ने आज नया ऑल टाइम हाई बनाया. NIFTY Midcap 100 इंडेक्स कारोबार के दौरान 41818 अंकों के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा. इस इंडेक्स में 2 नवंबर से लगातार तेजी देखी जा रही है. एक्सपर्ट ने निवेशकों के लिए 3 क्वॉलिटी Midcap Stocks को चुना है. आइए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
Indian Bank Share Price Target
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक को चुना है. यह शेयर 445 रुपए के स्तर (Indian Bank Share Price) पर है. इसके लिए टारगेट 464 रुपए का दिया गया है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 463 रुपए का है. वहां से यह स्टॉक करीब 20 रुपए टूटा है. टारगेट प्राइस 1-3 महीने के लिए दिया गया है. Q2 में बैंक का प्रदर्शन हेल्दी रहा. ROA 1 फीसदी के करीब बरकरार रहने की उम्मीद है. इस स्टॉक ने तीन महीने में 15 फीसदी और इस साल अब तक 55 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Senco Gold Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए 3-6 महीने के लिहाज से एक्सपर्ट ने Senco Gold को चुना है. यह शेयर 685 रुपए (Senco Gold Share Price)के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 746 रुपए और लो 317 रुपए है. टारगेट 770 रुपए का दिया गया है. 140 से अधिक स्टोर हैं. ईस्टर्न इंडिया में कंपनी का डोमिनेंस है. भारत में गोल्ड ज्वैलरी का मार्केट करीब 90 हजार करोड़ रुपए का है. इसमें ब्राइडल ज्वैलरी का शेयर करीब 50-55% है और इस सेगमेंट में कंपनी का अच्छा नाम है. Q2 रिजल्ट दमदार रहा है. इस स्टॉक ने तीन महीने में करीब 72 फीसदी का रिटर्न दिया है.
UNO Minda Share Price Target
लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने UNO Minda को चुना है. ऑटो एंशिलियरी स्टॉक इस समय 640 रुपए (UNO Minda Share Price) के स्तर पर है. अगले 9-12 महीने का टारगेट 780 रुपए का दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 660 रुपए और लो 435 रुपए है. कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है. कैपेसिटी एक्सपैंशन का प्लान है. पैसेंजर व्हीकल से अच्छा रेवेन्यू आता है. एलॉय व्हील वर्टिकल कंपनी के लिए जबरदस्त काम करेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)