PSU Bank Stocks: पिछले कुछ समय से सरकारी बैंक स्टॉक्स में करेक्श देखा जा रहा है. NIFTY PSU BANK इंडेक्स में पिछले 3 महीने में करीब 10% की गिरावट आई है. ऊपरी स्तर से सरकारी बैंक के स्टॉक्स 20-25% तक टूट चुके हैं. यह गिरावट कई क्वॉलिटी स्टॉक्स में फ्रेश खरीदारी करने का नया मौका दे रहा है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने Indian Bank को लेकर एक रिपोर्ट जारी की जिसमें कहा कि फंडामेंटल आधार पर यह अभी भी मजबूत है.

Indian Bank का शेयर 18-20% तक टूट गया है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन बैंक का शेयर अभी 520 रुपए के स्तर पर है. 3 जून को स्टॉक ने 633 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. ऐसे में ऊपरी स्तर से यह करीब 18-20% टूट चुका है. इस स्टॉक ने 11 सितंबर को 506 रुपए का लो बनाया था जो जून के 482 रुपए के लो के बाद न्यूनतम स्तर है. ब्रोकरेज ने कहा कि इस PSU Bank Stock का फंडामेंटल इंटैक्ट है. ऐसे में यह करेक्शन लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक मौका है.

Indian Bank Share Price Target

एमके ग्लोबल ने Indian Bank शेयर के लिए 675 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर के मुकाबले यह टारगेट 30% ज्यादा है. ऐनालिस्ट ने कहा कि इस बैंक के टॉप मैनेजमेंट में बदलाव हुआ है. उनके कामकाज पर नजर बनाकर रखनी होगी. अन्यथा फंडामेंटल्स मजबूत बना हुआ है.

Indian Bank का बिजनेस आउटलुक मजबूत

ब्रोकरेज का मानना है कि इंडियन बैंक आने वाले समय में 13-14% का क्रेडिट ग्रोथ मेंटेन करेगा. इंटरेस्ट मार्जिन 3.25% के ऊपर बने रहने की उम्मीद है. इसके अलावा रिटर्न ऑन असेट्स को 1% से ज्यादा करने पर फोकस है. असेट क्वॉलिटी में सुधार पर लगातार फोकस है. ऐसे में लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह करेक्शन खरीद का अच्छा मौका है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)