PSU Bank Stocks to Buy: पब्लिक सेक्‍टर के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के स्‍टॉक में मंगलवार (16 जनवरी) को शुरुआती कारोबार में 4.5 फीसदी का जोरदार उछाल देखने को मिला. शेयर 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. बैंक की ग्रोथ और रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) में लगातार रिकवरी आ रही है. बेहतर वैल्‍युएशन और आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्‍ट ने बैंक ऑफ इंडिया में लंबी अवधि के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. यह PSU Bank Stock बीते छह साल में अच्‍छी तेजी दिखा चुका है. 

Bank of India Share target Price: ₹165 तक जाएगा भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्‍ट ने बैंक ऑफ इंडिया के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 6-12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 165 रुपये रखा है. 15 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 130.90 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 26-27 फीसदी का उछाल आ सकता है. बता दें, बैंक ऑफ इंडिया पब्लिक सेक्‍टर का प्रमुख बैंक है. इसमें सरकार की हिस्‍सेदारी 73.4 फीसदी है. बैंक सभी कैटेगरी में लोन देता है और फाइनेंशियल इन्‍क्‍लूजन पर फोकस है. 

देशभर में बैंक की 5,135 ब्रांचेज हैं. सितंबर 2023 तक बैंक का ग्रॉस एडवांस 5.4 लाख करोड़ रुपये था. इसमें इंटरनेशनल एक्‍सपोजर करीब 16 फीसदी है. बैंक की बुक डायवर्सिफाइड है. कॉरपोरेट का 45 फीसदी कंट्रीब्‍यूशन है. जबकि MSME का 16 फीसदी और रिटेल का 22 फीसदी है. 

Bank of India Share: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि FY22-23 में बैंक की क्रेडिट ग्रोथ दमदार रही. यह इंडस्‍ट्री के मुताबिक है. बैंक का फोकस नॉन-कॉरपोरेट लोन पर बढ़ा है, जो FY21 में इसका 51.6 फीसदी था, जोकि Q2FY24 में 55.5 फीसदी है. FY24-25E में ने एडवांस ग्रोथ के लिए 12-14 फीसदी टारगेट रखा है. इसमें retail/ MSME सेगमेंट पर लगातार फोकस है. बैंक की ग्रॉस NPA घटा है. FY20 में यह 14.8 फीसदी था, जो Q2FY24 में 5.8 फीसदी रहा. बैंक की रिकवरी बढ़ी है. बैंक का फोकस मार्जिन बढ़ाने पर है. 

Bank of India Share Price History

बैंक ऑफ इंडिया के शेयर की परफॉर्मेंस बीते एक साल में अच्‍छी रही है. इस दौरान शेयर 38 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया. जबकि बीते 6 महीने में यह शेयर करीब 70 फीसदी उछल चुका है. स्‍टॉक ने 16 जनवरी 2024 को 136.90 रुपये 52 वीक हाई बनाया. शेयर का 52 वीक लो 66.05 है. मंगलवार को BSE पर बैंक का मार्केट कैप 61,688.65 करोड़ रुपये रहा.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)