PSU Bank Stocks to BUY: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने सितंबर तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है. मुनाफे में सुधार आया और असेट क्वॉलिटी बेहतर हुई है. लॉन्ग टर्म को लेकर ब्रोकरेज इनमें से कई स्टॉक्स पर बुलिश हैं. शॉर्ट टर्म के लिहाज से ब्रोकरेज ने केनरा बैंक को चुना है जो 383 रुपए (Canara Bank Share Price) के स्तर पर है. इस स्टॉक में 3 महीने के लिहाज से खरीदारी की सलाह दी गई है.

31 नवंबर को बनाया नया हाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Canara Bank का रिजल्ट 26 अक्टूबर को आया था. उस दिन से लगातार यह शेयर तेजी के साथ बंद हो रहा था. 31 अक्टूबर को इस स्टॉक ने 390 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया. 1 नवंबर को यह शेयर एक चौथाई फीसदी की गिरावट के साथ 383 रुपए पर बंद हुआ. ICICI डायरेक्ट ने अगले 3 महीने के लिहाज से इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है.

Canara Bank Share Price Target

ब्रोकरेज ने अगले तीन महीने का टारगेट 430 रुपए दिया है और 358 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 377-384 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है. फिलहाल यह स्टॉक रेंज में है. टारगेट प्राइस क्लोजिंग के मुकाबले 20% ज्यादा है. रिस्क रिवॉर्ड रेशियो की बात करें तो अपसाइड 47 रुपए का टारगेट और डाउनसाइड 25 रुपए का स्टॉपलॉस है.

नेट प्रॉफिट में करीब 43% का उछाल

Q2 रिजल्ट की बात करें तो में बैंक के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में सालाना आधार पर 10.30 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 7616 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट में 42.81 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 3606 करोड़ रुपए रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 19.76 फीसदी उछाल के साथ 8903 करोड़ रुपए रही. 

NPA में अच्छा सुधार आया है 

बैंक की असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है और NPA में अच्छी गिरावट दर्ज की गई है. ग्रॉस NPA में सालाना आधार पर 161 बेसिस प्वाइंट्स की कमी दर्ज की गई और यह 4.76 फीसदी रहा. नेट NPA में 78 बेसिस प्वाइंट् की गिरावट आई और यह 1.41 फीसदी रहा.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)