इस PSU Bank Stock को एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए चुना, 1 साल में दिया 140% रिटर्न; जानें टारगेट
PSU Bank Stocks to BUY: हफ्ते के आखिरी दिन बाजार पर प्रॉफिट बुकिंग हावी है. एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए Bank of Maharashtra को चुना है. 1 साल में इस स्टॉक ने 140 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है.
ग्लोबल मार्केट का असर हावी है और हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स में 600 अंकों से अधिक गिरावट है और निफ्टी 22600 के नीचे कारोबार कर रहा है. इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने मिडकैप कैटिगरी से 3 शानदार स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. लॉन्ग टर्म के लिए सरकारी बैंक Bank of Maharashtra को चुना गया है. इसके अलावा Firstsource Solutions और AIA Engineering पर उन्होंने भरोसा जताया है.
Bank of Maharashtra Share Price
Bank of Maharashtra का शेयर 64 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. पिछले कुछ सालों में बैंक के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है. Q3 का रिजल्ट शानदार रहा था. असेट क्वॉलिटी में अच्छा सुधार आया है. डिपॉजिट ग्रोथ हेल्दी है. तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए 85 रुपए का टारगेट लॉन्ग टर्म के लिए दिया है. वर्तमान स्तर से यह 32 फीसदी ज्यादा है. इस साल अब तक इसने 42 फीसदी और एक साल में 140 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
Firstsource Solutions Share Price
एक्सपर्ट ने पोजिशनल आधार पर बीपीओ कंपनी Firstsource Solutions को चुना है. यह शेयर 205 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. भारत की तीसरी सबसे बड़ी बीपीओ कंपनी है जो यूके और अमेरिका के लिए मुख्य रूप से काम करती है. ऑर्डर बुक पोजिशन अच्छा है और Q4 का रिजल्ट मजबूत रहने की उम्मीद है. पोजिशनल आधार पर अगले 3-6 महीने का टारगेट 252 रुपए का है. इस साल अब तक 11 फीसदी और एक साल में 80 फीसदी का रिटर्न दिया है.
AIA Engineering Share Price
शॉर्ट टर्म के लिए AIA Engineering को चुना है. इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनी का शेयर 3945 रुपए के स्तर पर है. 1 फरवरी को इसने 4625 का ऑल टाइम हाई बनाया था और वहां से हेल्दी करेक्शन के बाद फिर से तेजी के लिए तैयार है. Q4 में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. अगले 1-3 महीने का टारगेट 4500 रुपए का है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)