PSU Bank Stocks to BUY: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया को ब्रोकरेज ने मजबूत फंडामेंटल के आधार पर निवेशकों के लिए चुना है. यह शेयर 117 रुपए (Bank of India Share Price) पर बंद हुआ. बुधवार को बैंक ने FY24 की तीसरी तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट भी जारी किया है. बैंक के टोटल बिजनेस में सालाना आधार पर करीब 10 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया है. ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक में अगली 2-3 तिमाही के लिहाज से खरीद की सलाह दी है.

Bank of India का बिजनेस ग्रोथ हेल्दी रहा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, Bank of India का टोटल बिजनेस सालाना आधार पर 9.9% के उछाल के साथ 12.76 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. टोटल डिपॉजिट्स 8.66% उछाल के साथ 7.10 लाख करोड़ रुपए और ग्रॉस एडवांस 11.49% उछाल के साथ 5.66 लाख करोड़ रुपए रहा.

Bank of India Share Price Target

HDFC सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को मजबूत फंडामेंटल के आधार पर निवेशकों के लिए चुना है. अगली 2-3 तिमाही के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 117 रुपए पर है. इस रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 102-104 रुपए के रेंज में ADD करने की सलाह है. 132 रुपए का बेस टारगेट और बुल केस में 146 रुपए का टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 23-25 फीसदी ज्यादा है.

Bank of India Share Price History

बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 117 रुपए (Bank of India Share) पर है. 52 वीक का हाई 122 रुपए और ऑल टाइम हाई 589 रुपए है. 2023 में यह शेयर 27 फरवरी को 66 रुपए का लो बनाया था. उसके मुकाबले पिछले 11 महीनों में यह 78 फीसदी उछल चुका है. यह स्टॉक इस समय मार्च 2018 के बाद करीब 70 महीने के हाई पर है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक में 10 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)