3 महीने के लिए खरीदें यह PSU Bank Stock, दिया 40% रिटर्न; जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
PSU Bank Stocks to BUY: पीएसयू बैंक इंडेक्स में एक दशक का बड़ा ब्रेकआउट मिला है. ब्रोकरेज ने 3 महीने के लिहाज से Bank of Baroda शेयर को चुना है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक में 40% का उछाल आया है.
PSU Bank Stocks to BUY: तीन दिनों की लगातार गिरावट के साथ सरकारी बैंकों के इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है. इस साल अब तक इस इंडेक्स में 25 फीसदी की तेजी आ चुकी है. ज्यादातर PSU Bank Stocks इस समय मल्टी ईयर हाई पर कारोबार कर रहे हैं. ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 3 महीने के लिहाज से बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर चुना है. यह शेयर इस समय 280 रुपए (Bank of Baroda Share Price) के ऑल टाइम हाई के रेंज में कारोबार कर रहा है.
Bank of Baroda Share Price Target
ICIC डायरेक्टर ने अगले 3 महीने के लिहाज से बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में खरीद की सलाह दी है. 266-273 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 305 रुपए का टारगेट दिया गया है. 252 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. दो दिनों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है. Nifty PSU Bank Index में एक दशक के बाद स्ट्रक्चरल ब्रेकआउट मिला है. इस स्टॉक ने ब्रेकआउट लेवल को दोबारा रीटेस्ट कर बाउंस बैक किया है. ऐसे में यह मोमेंटम थोड़ा लंबा होगा.
Bank of Baroda के शेयर में स्ट्रक्चरल बदलाव
ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर मई 2021 से लगातार 10 महीने के एक्सपोनेंशियल मूविंग ऐवरेज के ऊपर ट्रेड किया है जो स्ट्रक्चरल अपमूव की तरफ इशारा करता है. ओवरऑल इंडेक्स में भी स्ट्रक्चरल शिफ्ट देखा जा रहा है जो बड़ी रैली को सपोर्ट करेगा.
Bank of Baroda Share Price History
दोपहर में कारोबार के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 275 रुपए पर कारोबार कर रहा था. हाल ही में इस स्टॉक ने 280 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 3 फीसदी, दो हफ्ते में 12 फीसदी, एक महीने में 19 फीसदी, इस साल अब तक 18 फीसदी, तीन महीने में 40 फीसदी, छह महीने में 45 फीसदी और एक साल में 73 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)