₹155 का भाव छुएगा ये PSU Bank Stock, नतीजों के बाद बढ़ गया टारगेट; 1 साल में मिला 70% रिटर्न
PSU Bank Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique) ने PSU Bank Stock पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. बैंक का अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में लोअर प्रोविजंस के चलते नेट प्रॉफिट 60 फीसदी उछला है.
PSU Bank Stocks to Buy: सरकारी क्षेत्र का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजों के बाद एक बार फिर ब्रोकरेज की रडार पर आया है. ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique) ने PSU Bank Stock पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. बैंक का अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में लोअर प्रोविजंस के चलते नेट प्रॉफिट 60 फीसदी उछला है. मंगलवार (23 जनवरी) के कारोबार में यूनियन बैंक के शेयर पर दबाव रहा. कारोबारी सेशन के आखिर में स्टॉक 2.3 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ.
Union Bank of India Stock Target Price
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर खरीदार की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 140 से बढ़ाकर 155 रुपये प्रति शेयर किया है. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ सकता है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर की परफॉर्मेंस (Union Bank of India Share History) देखें तो बीते 1 साल में 70 फीसदी से ज्यादा उछल गया है. जबकि बीते 6 महीने में स्टॉक का रिटर्न 55 फीसदी से ज्यादा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 145.25 और लो 60.35 है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि यूनियन बैंक की तीसरी तिमाही में अर्निंग्स दमदार रही है. सालाना आधार पर यह 60 फीसदी उछलकर 3600 करोड़ रुपये हो गई. जोकि हमारे अनुमान से ज्यादा है. बैंक ने प्रोविजनिंग और ऑपरेशन एक्पेंसेस में कटौती की है. एसेट क्वॉलिटी की चुनौतियों के बावजूद बैंक ने पहली किस्त में सफलता पूर्वक पूंजी जुटाई है. ग्रोथ साइकिल से गेन हासिल करने के लिए बैंक पूरी तरह तैयार है. हालांकि, लिक्विडिटी यूटिलाइजेशन के बावजूद नेट इंटरेस्ट मार्जिन में नरमी देखी जा रही है. बैंक का अर्निंग्स प्रोफाइल अभी वॉलेटाइल रह सकता है. मौजूदा वैल्युएशन पर बैंक अपने पीयर्स के मुकाबले बेहतर है.
Union Bank of India: कैसे रहे तिमाही नतीजे
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 60 फीसदी उछलकर (YoY) 3,590 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 2245 करोड़ रुपये था. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 6.26 फीसदी उछलकर 9,168 करोड़ रुपये हो गई. जो एक साल पहले की तीसरी तिमाही में 8628 करोड़ रुपये थी. अन्य स्रोतों से इनकम करीब 15.4 फीसदी उछलकर 3,774.30 करोड़ हो गई, जो पहले 3,270.82 करोड़ रुपये थी.
बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.21 फीसदी से घटकर 3.08 फीसदी (YoY) पर आ गया. बैंक का ग्रॉस एनपीए (GNPA) रेश्या 6.83 फीसदी से घटकर 4.83 फीसदी पर आ गया. नेट एनपीए (NNPA) भी 1.3 फीसदी के मुकाबले घटकर 1.08 फीसदी रह गया.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)