PSU Bank Stocks: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक जबरदस्त एक्शन दिखा रहे हैं. NIFTY PSU BANK इंडेक्स में एक महीने में 12 फीसदी और केवल 3 महीने में करीब 27 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है. यही वजह है कि सरकारी बैंक स्टॉक्स कई सालों के हाई पर ट्रेड कर रहे हैं. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शेयर इस समय 100 रुपए (Union Bank of India Share Price) के न्यू हाई पर है. ब्रोकरेज ने अगले 1-3 महीने के लिहाज से खरीदारी की सलाह दी है.

Union Bank of India Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रॉडर मार्केट में भारी बिकवाली के बावजूद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 103 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया और 100 रुपए के नीचे हरे निशान में क्लोजिंग दिया है. मोतीलाल ओसवाल ने इस PSU Bank Stock को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. ब्रोकरेज ने 127 रुपए का टारगेट और 88 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस 27% ज्यादा है. रिस्क रिवॉर्ड अच्छा है. 27 फीसदी अपसाइड की जगह पर 12 फीसदी का डाउनसाइड रिस्क है.

PSU Banks में हो रही बड़ी खरीदारी

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि टेक्निकल आधार पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने विकली चार्ट पर ब्रेकआउट दिया है. इस समय सभी PSU Banks में जबरदस्त खरीदारी की जा रही है जो सेंटिमेंट को सपोर्ट कर रहा है. खरीदारी का सेंटिमेंट शेयर को नई ऊंचाई पर लेकर जाएगा.

बिजनेस ग्रोथ आउटलुक हेल्दी रहने की उम्मीद

Union Bank of India का बिजनेस ग्रोथ हेल्दी रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज का मानना है कि FY23-FY25 के बीच बैंक की कमाई का औसत ग्रोथ 34% CAGR की दर से बढ़ेगा. वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक का रिटर्न ऑन असेट्स 1 फीसदी और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 17.6 फीसदी पर पहुंच जाने का अनुमान है.

Union Bank of India की असेट क्वॉलिटी सुधर रही है

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून तिमाही में बैंक के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 108 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया था. मार्जिन में सुधार हुआ है. इसके अलावा प्रोविजनिंग में गिरावट आई है. कुल मिलाकर असेट्क्स क्वॉलिटी बेहतर हो रही है.

Union Bank of India का शेयर 5 साल के हाई पर

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शेयर आज 100 रुपए के नीचे बंद हुआ. कारोबार के दौरान 103 रुपए तक पहुंचा जो न्यू 52 वीक हाई है. इससे पहले इस शेयर ने मार्च 2018 में 100 रुपए का आंकड़ा पार किया था. एक हफ्ते में इस शेयर में 10 फीसदी, एक महीने में करीब 6 फीसदी, तीन महीने में 40 फीसदी, छह महीने में 55 फीसदी, इस साल अब तक 24 फीसदी, एक साल में 110 फीसदी और तीन साल में 270 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें