PSU Bank Stock to Buy: विदेशी बाजारों से सुस्‍त संकेतों का असर मंगलवार को घरेलू बाजारों पर सुस्‍त शुरुआत के रूप में देखने को मिला. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने सरकारी बैंक बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र (Bank Of Maharashtra) को शॉर्ट टर्म टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने इस PSU Bank Stock में 2-3 दिन के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. यह स्‍टॉक बीते एक हफ्ते में करीब 11 फीसदी उछल चुका है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू शेयर बाजार में आज (2 अप्रैल) को नए ऑल टाइम हाई के बाद में कमजोरी देखने को मिल रही. प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे. सेंसेक्स करीब 90 अंक फिसलकर 73900 के आसपास फिसल फिसल गया. निफ्टी भी 22500 के नीचे ट्रेड कर रहा. बैंकिंग, IT और फार्मा सेक्टर में बिकवाली से दबाव है. निफ्टी ICICI बैंक टॉप लूजर है. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 363 अंक ऊपर 74,014 पर बंद हुआ था.  

Bank Of Maharashtra: 2-3 दिन का टारगेट 

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Bank Of Maharashtra को 2-3 दिन के लिए अपना टेक्निकल पिक चुना है. टारगेट 71 रुपये रखा है. 1 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 65 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्‍टॉक में 9-10 फीसदी अपसाइड देखने को मिल सकता है. इस शेयर का 52 वीक का हाई 65 और लो 24.71 है. 

Bank Of Maharashtra: मल्‍टीबैगर रहा शेयर 

सरकारी बैंक शेयर Bank Of Maharashtra की परफॉर्मेंस बीते एक साल में जोरदार रही है. सालभर में स्‍टॉक ने 160 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीने में इस PSU Bank Stock ने निवेशकों को 48 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्‍टॉक ने 3 महीने में 44 फीसदी तेजी दिखाई है. इस साल अबतक स्‍टॉक 43 फीसदी बढ़ चुका है. वहीं, बीते एक हफ्ते में शेयर 10 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 46,198 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)