PSU Bank Stock to Buy: सरकारी क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के स्‍टॉक में सोमवार (4 मार्च) को तेजी रही. कारोबार के आखिर में यह PSU Bank Stock 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 149 पर बंद हुआ. सालभर में 100 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका यह सरकारी शेयर अभी और तेजी दिखाने को तैयार नजर आ रहा है. ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्‍ट ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में लॉन्‍ग टर्म के नजरिए से निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज के मुताबिक, बैंक की ग्रोथ अच्‍छी है और मजबूत रिटर्न ऑन एसेट (RoA) से वैल्‍युएशन को सपोर्ट मिलेगा.

Union Bank of India: ₹181 का लेचल टच करेगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही अगले 6-12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 181 रखा है. 4 मार्च 2024 को शेयर 149 पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 22 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में इस शेयर में निवेशकों को 105 फीसदी के आसपास का रिटर्न मिला है. जबकि पिछले 6 महीने में शेयर 70 फीसदी के आसपास की तेजी दिखा चुका है. स्‍टॉक का 52 वीक हाई 155.30 और लो 60.32 है. BSE पर इस PSU Bank का मार्केट कैप 1.14 लाख करोड़ रुपये रहा. 

Union Bank of India: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक का फोकस बिजनेस ग्रोथ में डिजिटल एक्‍सपेंशन पर है. 9MFY24 में बैंक ने 11.4 फीसदी (YoY) की दमदार ग्रोथ हासिल की है. यह ग्रोथ सभी सेगमेंट से आई है. आगे बेहतर बैलेंस सीट, पर्याप्‍त कैपिटल और हेल्‍दी लायबिलिटीज फ्रेंचाइजी के बिजनेस एक्‍सपेंशन में ग्रोथ आएगी. FY24-26E में क्रेडिट ग्रोथ 13% CAGR रहने की उम्‍मीद है.

ब्रोकरेज का कहना है कि क्रेडिट कॉस्‍ट नरम रहने से FY24-26E के दौरान RoA 1-1.1% पर दिखाई दे रहा है. बैड अकाउंट से अच्‍छी रिकवरी और ट्रेजरी गेन से अर्निंग्‍स को फायदा मिल सकता है. हाल के कैपिटल इश्‍योरेंस के जरिए भारत सरकार ने बैंक में हिस्‍सेदारी 75 फीसदी से नीचे (74.8%) की है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)