₹700 टच करेगा ये PSU Bank Stock, खरीदारी का शानदार मौका; 2 साल में मिला 220% रिटर्न
PSU Bank Stock to Buy: आईसीआईसीआई डारेक्ट (ICICI Direct) ने पीएसयू बैंक इंडियन बैंक (Indian Bank) में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज के मुताबिक, स्टॉक में निवेशकों को 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
PSU Bank Stock to Buy: बाजार की दिशा आगामी बजट से तय होगी. बाजार के लिए अगला सबसे महत्वपूर्ण कारक 23 जुलाई, 2024 को पेश होने वाला आम बजट है. बजट में ग्रोथ को बढ़ावा देने वाली नीतियों के जारी रहने की उम्मीद है. कई अन्य कारक भी बाजार की दिशा को प्रभावित करेंगे. इनमें कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे, घरेलू और वैश्विक आर्थिक आंकड़े और व्यापक रूप से वैश्विक बाजार का रुख शामिल है. इन फैक्टर्स को देखते हुए ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई डारेक्ट (ICICI Direct) ने पीएसयू बैंक (PSU Bank) इंडियन बैंक (Indian Bank) में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज के मुताबिक, पीएसयू बैंक स्टॉक (PSU Bank Stock) में निवेशकों को 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Indian Bank Share Target Price
ब्रोकिंग फर्म ICICI Direct ने पीएसयू बैंक इंडियन बैंक में BUY की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 700 रुपये प्रति शेयर दिया है. 19 जुलाई 2024 को शेयर 1.35 फीसदी गिरकर 560.70 के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से आगे शयेर में 25 फीसदी का उछाल आ सकता है.
ये भी पढ़ें- कंस्ट्रक्शन कंपनी को Railway से मिला ₹709 करोड़ का प्रोजेक्ट, इस साल 100% दिया रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
ICICI Direct की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन बैंक (Indian Bank) भारत के सबसे बड़े और बेहतर प्रदर्शन करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है, जिसका कुल कारोबार ₹12 लाख करोड़ से अधिक है. बैंक के पास डाइवर्सिफाइड लोन मिक्स है जिसमें RAM (Retail/Agri/MSME) अग्रिम का लगभग 62% है. टाइट लिक्विडिटी मार्केट के बीच चुनौतियों का समाधान, CASA को 40% पर बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करना, RAM का अनुपात बढ़ाना और हायर CD अनुपात (77.5%) से FY25E में 3.4-3.5% पर अपेक्षाकृत स्थिर मार्जिन सक्षम होने की उम्मीद है.
ब्रोकरेज का कहना है कि डिजिटल ग्राहक अनुभव में सुधार के बीच रिटेल कैटेगरी में बढ़ोतरी से प्रॉफिट में बढ़ोतरी देखी जा रही है, कॉर्पोरेट लोन में डिस्बर्समेंट से बिजनेस ग्रोथ में मदद मिली है. मैनेजमेंट FY25E में 12-13% की एडवांस ग्रोथ का लक्ष्य बना रहा है. बैंक डेटा सेंटर, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन और कमर्शियल रियल एस्टेट सहित नए बिजनेस अवसरों पर ध्यान केंद्रित करें. टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश से ग्राहक अनुभव में सुधार के साथ-साथ परिचालन दक्षता में भी सुधार होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- ₹10 से इस नई MF स्कीम में शुरू करें निवेश, लॉन्ग टर्म में तैयार होगा मोटा फंड; जानें पूरी डीटेल
Indian Bank Share History
पीएसयू बैंक स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 6 महीने में शेयर 27 फीसदी और साल 2024 में अब तक 33 फीसदी बढ़ा है. बीते एक साल में शेयर 72 फीसदी उछल चुका है. पिछले दो साल में इसमें 220 फीसदी और 3 साल में 300 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. स्टॉक का 52 वीक हाई 626.35 है, जो इसने 3 जून 2024 को बनाया है. वहीं, 52 वीक लो 325 है. पीएसयू बैंक का मार्केट कैप 75,524.27 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:55 PM IST