10 दिन में ये PSU Bank Stock कराएगा शानदार कमाई, खरीद लें; 1 साल में दिया 110% रिटर्न
PSU Bank Stock to Buy: उतार-चढ़ाव वाले इस बाजार में सरकारी बैंक शेयर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) टेक्निकल चार्ट पर आकर्षक नजर आ रहा है. ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने सेंट्रल बैंक को मोमेंटम पिक बनाया है.
PSU Bank Stock to Buy: शेयर बाजार में बुधवार (10 जुलाई) को शुरुआती तेजी के बाद बाजार में बिकवाली देखने को मिली. कारोबार के आखिर में बाजार लाल निशान में सेटल हुआ. उतार-चढ़ाव वाले इस बाजार में सरकारी बैंक शेयर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) टेक्निकल चार्ट पर आकर्षक नजर आ रहा है. ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने सेंट्रल बैंक को मोमेंटम पिक बनाया है.
Central Bank: 10 दिन का रखें टाइमफ्रेम
HDFC सिक्युरिटीज ने सेंट्रल बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसमें 10 दिन तक का नजरिया रखना है. टारगेट प्राइस 69 रुपये दिया है. स्टॉक पर 60 का स्टॉपलॉस रखना है. शेयर का एवरेज लेवल 61.5 है. बुधवार को शेयर 63.86 पर बंद हुआ.
सेंट्रल बैंक इस साल अब तक करीब 27 फीसदी का अपसाइड दिखा चुका है. जबकि 1 साल में शेयर ने 110 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि एक महीने में शेयर सपाट रहा है. एक रेंज में है. बीते एक हफ्ते में शेयर में तेजी का मूवमेंट दिखा है. शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.
क्या कहता है ब्रोकरेज का चार्ट
एचडीएफसी सिक्युरिटीज का कहना है, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना है. ऐसा इसलिए क्योंकि शेयर 5, 11 और 20 दिन EMA को पार कर चुका है. शेयर प्राइस में तेजी के साथ वॉल्यूम में भी इजाफा हो रहा है. कुल मिलाकर शेयर का बुलिश चार्ट पैटर्न लॉन्ग ट्रेडिंग अपॉर्च्युनिटी बना रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)