PSU Bank Stock to Buy: सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के स्टॉक में सोमवार (29 जुलाई) को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. कारोबारी सेशन में स्टॉक 5.5 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया. ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने बैंक ऑफ इंडिया को पोजीशनल पिक बनाया है और 2 महीने तक के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है.  

Bank of India: नोट करें टारगेट, स्टॉपलॉस 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC सिक्युरिटीज ने बैंक ऑफ इंडिया पर BUY रेटिंग दी है. टारगेट 135/144 दिया है. स्टॉपलॉस 116.50 रखना है. ब्रोकरेज का कहना है कि 119.50 पर Add on dips करना है. टारगेट का नजरिया 2 महीने तक का है. सोमवार के कारेाबार में PSU Bank Stock 4.83 फीसदी उछलकर 125.15 पर बंद हुआ. बीते एक महीने में यह शेयर 4 फीसदी तक चढ़ा है. 

Bank of India: क्या है ब्रोकरेज की राय 

ब्रोकरेज का हाउस का कहना है, PSU बैंक शेयर का वीकली टाइमफ्रेम चार्ट इस हफ्ते जबरदस्त अपसाइड का संकेत देता है. बीते एक महीने में रेंज बाउंड एक्शन के बादशेयर 124-125 के लेवल पर अपसाइड ब्रेकआउट दिखाया है. शेयर इस हफ्ते अबतक करीब 118 सपोर्ट है. वॉल्यूम में भी इजाफा है. स्टॉक में आगे पॉजिटिव संकेत है. कुल मिलाकर बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में लॉन्ग ट्रेडिंग मौका बन रहा है. पोजिशनल खरीदारी का मौका बन रहा है. 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)