PSU Bank Stock to Buy: शेयर बाजार में मंगलवार (1 अक्टूबर) को उतार-चढ़ाव रहा. कारोबार के आखिर में बाजार लाल निशान में सेटल हुआ. इस उठापटक में सरकारी बैंक शेयर बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) में अच्छा मूवमेंट रहा और यह कमजोर बाजार में भी हरे निशान में बंद हुआ. ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर खरीदारी की सलाह दी है.  

BOB: ₹300 तक जाएगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिटी ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर Buy की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 300 रुपये रखा है. मंगलवार को 249 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर 20 फीसदी का तगड़ा अपसाइड दिखा सकता है. बीते एकसाल में शेयर महज 15 फीसदी उछला है. इस साल अब तक स्टॉक 6 फीसदी उछला है. 

Bank Of Baroda: क्या है ब्रोकरेज की कमेंट्री 

सिटी का कहना है कि दूसरी तिमाही में बैंक की अर्निंग्स उम्मीद से बेहतर रहने की उम्मीद है. ऑपरेटिंग मेट्र्रिक्स गाइडेड लाइन्स पर ही है. कॉरपोरेट लोन में बढ़ोतरी से घरेलू एडवांसेस को बूस्ट मिला है. क्रेडिट कॉस्ट 50-60bps है. अर्निंग्स को बूस्ट देने के लिए बेहतर रिकवरी की जरूरत है. धीमी ग्रोथ और मार्जिन्स को लेकर रिस्क बना हुआ है. 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)