PSU Bank Stock to Buy: सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के तीसरी तिमाही (Q3FY24) के बिजनेस अपडेट के बाद सोमवार को शेयर पर दबाव है. स्‍टॉक में 3 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) का Q3 में घरेलू डिपॉजिट 6 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ा है और ग्‍लोबल डिपॉजिट में 8 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी रही. बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने BoB के शेयर पर इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटजी जारी की है. बीते एक साल में यह PSU शेयर करीब 25 फीसदी उछल चुका है. 

BoB: ₹245 का भाव टच करेगा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस सिटी ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 245 रुपये रखा है. मॉर्गन स्‍टैनली ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर 240 के लक्ष्‍य के साथ 'इक्‍वलवेट' की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि घरेलू लोन ग्रोथ 3.3 फीसदी (QoQ) बढ़ी है. घरेलू रिटेल ग्रोथ 5 फीसदी रही. ओवरसीज लोन में 1 फीसदी गिरावट रही. जबकि पिछली तिमाही में 6 फीसदी की तेजी रही थी. तिमाही आधार पर घरेलू डिपॉजिट 1 फीसदी घटा है. 

BoB: क्‍या है बिजनेस अपडेट 

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए. बैंक का Q3 ग्लोबल डिपॉजिट 8.3 फीसदी बढ़कर 12.45 लाख करोड़ (YoY) हो गया. Q3 ग्लोबल बिजनेस 10.7 फीसदी उछलकर 22.94 लाख करोड़ (YoY) हो गया. Q3 ग्लोबल एडवांसेज 13.6 फीसदी बढ़कर 10.49 लाख करोड़ (YoY) दर्ज किया गया. बैंक का घरेलू डिपॉजिट 6.3 फीसदी बढ़कर 10.67 लाख करोड़ (YoY) हो गया. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)