PSU Bank Stock to Buy: सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के शेयर में पहली तिमाही (Q1FY25) के बिजनेस अपडेट के बाद दबाव देखने को मिला. सोमवार (8 जुलाई) को शेयर करीब 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर सेटल हुआ. हालांकि, BoB के तिमाही अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर लंबी अवधि के लिए बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. इस साल अब तक शेयर करीब 12 फीसदी उछला है. 

Bank of Baroda: ₹320 तक जाएगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोमुरा (Nomura) ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 320 रुपये रखा है. सिटी (Citi) ने PSU Bank Stock पर 300 के टारगेट के साथ BUY रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Q1FY25 तितमाही में बैंक की ग्रोथ धीमी हुई है. बैलेंस शीट कंसॉलिडेशन और NIM (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) मैनेजमेंट बैंक की प्राथमिकता पर है. सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 4.11 फीसदी गिरकर 262.45 पर बंद हुआ.  

Bank of Baroda:  2 साल में 150% उछला 

बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर लंबी अवधि में तगड़ा रिटर्न दिया है. बीते 2 साल में PSU Bank Stock ने करीब 150 फीसदी रिटर्न दिया है. जबकि 3 साल का रिटर्न 215 फीसदी रहा है. बीते एक साल में शेयर 25 फीसदी और इस साल अब तक 12 फीसदी उछला है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 298.45 और लो 185.75 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.35 लाख करोड़ से ज्यादा है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)