PSU Bank stock to Buy: सरकारी क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के शेयर में ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग ने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का चौथी तिमाही में नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन (NIM) स्‍टेबल है. बैंक का मुनाफा बढ़ा है. ब्‍याज से इनकम (NII) में भी बढ़ोतरी हुई है. बीते एक साल में यह PSU Bank Share निवेशकों के पैसे डबल कर चुका है. उतार-चढ़ाव वाले बाजार में सोमवार (13 मई) के 3.77 फीसदी गिरकर बंद हुआ. 

Union Bank of India: ₹170 का भाव छुएगा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एंटिक ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 170 रुपये दिया है. 13 मई 2024 को भाव 136 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे 25 फीसदी का तगड़ा उछाल आ सकता है. 

यूनियन बैंक का शेयर (Union Bank of India Share Price History)  बीते एक साल में निवेशकों को करीब 100 फीसदी रिटर्न दे चुका है. पिछले 6 महीने में शेयर 22 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 2024 में अब तक शेयर 13 फीसदी उछल चुका है. 

Union Bank of India: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

एंटिक ब्रोकिंग का कहना है, जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में बैंक ने 3300 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. यह सालाना आधार पर 19 फीसदी ज्‍यादा है. हालांकि हमारे 3730 करोड़ के अनुमान से कम है. वेज रिवीजन के चलते स्‍टॉफ लागत बढ़ने का असर हुआ. नेट इंटरेस्‍ट इनकम (NII) 14% YoY/ 3% QoQ रहा, जोकि हमारे अनुमान के मुताबिक रहा. 

ब्रोकरेज का कहना है, NIM स्‍टेबल है. बैंक की कोर PPP ग्रोथ 18 फीसदी (YoY) रही. जो अनुमान से 31 फीसदी कम है. बैंक की अन्‍य इनकम 25% (QoQ) बढ़ी है. नेट लोन 14% (YoY)/ 1% (QoQ) बढ़ा है. जबकि डिपॉजिट ग्रोथ 9% (YoY)/ 4% (QoQ) रही. एग्रीकल्‍चर और MSME स्लिपेज के चलते स्लिपेज 1.4 फीसदी से बढ़कर 1.7 फीसदी (QoQ) हो गई. ब्रोकरेज ने मोटे तौर पर अर्निंग्‍स अनुमान को बनाए रखा है और वित्‍त वर्ष 2025 के दौरान 1.1%/ 1% का RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) और 16%–17% का RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) अनुमान जताया है.  

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)