Anil Singhvi Stock of the day:  ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव संकेत हैं. घरेलू फंड्स की अच्छी खरीदारी है. घरेलू फंड्स की अच्छी खरीदारी है. FIIs ने कैश में बेचा लेकिन F&O में दमदार खरीदारी की है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, लंबे वीकेंड से पहले दोनों तरफ ट्रेडिंग का मौका बन रहा है. ग्‍लोबल संकेतों के बीच मार्केट में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्‍टॉक ऑफ द डे में PSU Bank stock केनरा बैंक (Canara Bank) को चुना है. इस PSU शेयर में फ्यूचर में खरीदारी करनी है. 

Canara bank Futures: क्‍या हैं खरीदारी के टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने Canara bank Futures  में खरीदारी की सलाह है. इसमें स्‍टॉपलॉस 545 रखना है. इसमें तीन टारगेट 565, 572 और 580 है.  बीते 5 सेशन में स्‍टॉक 3 फीसदी उछल चुका है. जबकि एक महीने में शेयर सपाट रहा है. 21 मार्च 2024 को शेयर 563.75 पर सेटल हुआ था. 

Canara bank: क्‍या है अनिल सिंघवी की राय

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, केनरा बैंक को 555 के भाव पर खरीदना है. 555-560 की रेंज में खरीदारी का मौका बनता है. PSU बैंक पॉजिटिव नजर आ रहे हैं. वहां गिरावट में खरीदारी करने का मौका है. एक्सिस कैपिटल ने 670 का टारगेट दिया है.