सालभर में 100% रिटर्न दे चुके PSU Bank Stock पर SELL की सलाह, ब्रोकरेज ने बताया टारगेट
PSU Bank Stock: PNB ने गुरुवार को FY25 की पहली तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है. इसके बाद से ब्रोकरेज हाउस सिटी (Citi) ने PNB से बाहर निकलने की सलाह दी है.
PSU Bank Stock: शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत के बीच उतार-चढ़ाव बना हुआ है. बाजार में गिरावट के बीच सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. बैंक ने गुरुवार को FY25 की पहली तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है. इसके बाद से ब्रोकरेज हाउस सिटी (Citi) ने PNB से बाहर निकलने की सलाह दी है.
PNB: जान लें Sell के टारगेट
ब्रोकेरज हाउस Citi ने PNB पर Sell की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 95 रुपये रखा है. 4 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 121 पर बंद हुआ था.
PNB बीते एक साल में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते 1 साल में इस PSU Bank Stock ने 110 फीसदी रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर 26 फीसदी उछला है. हालांकि बीते 2 हफ्ते से शेयर में दबाव आ रहा है.
PNB: ब्रोकरेज की कमेंट्री
ब्रोकरेज हाउस का कहना है, चालू वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में ग्रॉस एडवांस ग्रोथ 12.7 फीसदी (YoY)/5.1% (QoQ) रही. यह पिछली चौथी तिमाही से ज्यादा रही. Q4FY24 में ग्रॉस एडवांस ग्रोथ सालाना आधार पर 11.5 फीसदी और 3.4 फीसदी तिमाही आधार पर रही. घरेलू एडवांसेस में 12.1% yoy/5% qoq की ग्रोथ दर्ज की गई. रिटेल और SME एडवाइंसेस प्राइमरी ग्रोथ ड्राइवर बन सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)