PSU बैंक स्टॉक्स में नंबर वन, यहां जाने और कौन से बैंक हैं लिस्ट में शामिल
पीएसयू बैंक एशिया-प्रशांत में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला बैंक स्टॉक है. इतना ही नहीं भारत के सरकारी स्वामित्व वाले बैंक 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में एशिया-प्रशांत के देशों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बैंक साबित हुए हैं.
भारत के सरकारी स्वामित्व वाले बैंक 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में एशिया-प्रशांत के देशों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बैंक साबित हुए हैं. ये बात एसएंडपी ग्लोबल ने कही है. बता दें कि बैंक एशिया-प्रशांत में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला बैंक स्टॉक बन गया है. भारत सरकार के स्वामित्व वाले बैंकों ने तीसरी तिमाही में 15 में से 10 स्थानों पर कब्जा कर लिया. इसी के साथ इंडोनेशिया का पीटी बैंक नेशनलनोबु टीबीके 74.80% के प्राइस हाइक शेयर के साथ तीसरे स्थान पर चल रहा है.
सरकारी स्वामित्व वाले बैंकों ने किया अच्छा प्रदर्शन
एसएंडपी ग्लोबल के अनुसार, भारत के सरकारी स्वामित्व वाले बैंक 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में एशिया-प्रशांत के देशों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बैंक साबित हुए हैं और ये प्रदर्शन निवेशकों की बढ़ती रुचि और बैंकों के मजबूत वित्तीय मैट्रिक्स को दर्शाता है. बता दें कि भारतीय सरकारी स्वामित्व वाले बैंकों ने लगातार दूसरी तिमाही में दबदबा बनाते हुए टॉप 15 में से 10 स्थानों पर कब्जा कर लिया.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
क्या कहते हैं S&P के आंकड़े
एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, तिमाही में इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर मूल्य 91.60% बढ़कर 15 एशिया-प्रशांत बैंकों की लिस्ट में टॉप पर रहा, जबकि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 76.59% की बढ़ोतरी के साथ दूसरे स्थान पर था और इंडोनेशिया का पीटी बैंक नेशनलनोबु टीबीके 74.80% की शेयर मूल्य वृद्धि के साथ तीसरे स्थान पर रहा. इतना ही नहीं दो जापानी बैंक और पाकिस्तान और श्रीलंका के एक-एक बैंक ने शेष स्थान पर रहे.
सबसे कम रिटर्न के ये हैं 10 बैंक
एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस डेटा से पता चलता है कि सबसे कम कुल रिटर्न वाले 15 एशिया-प्रशांत बैंक शेयरों में पूर्वी एशिया के 10 बैंक शामिल हैं जहां टॉप पोजिशन इंडोनेशिया के तीन और फिलीपींस और वियतनाम के एक-एक बैंक ने ले रखी है. बता दें कि तिमाही में इंडोनेशिया के पीटी बैंक जागो टीबीके और पीटी बैंक नियो कॉमर्स टीबीके की शेयर कीमतें 37.65% और 34.87% तक गिर गई.
चीन के सात बैंकों को सूची में शामिल किया गया है, जो मोटे तौर पर वहां के शेयर बाजारों के प्रदर्शन के अनुरूप था, जहां शंघाई स्टॉक एक्सचेंज का एसएसई कंपोजिट इंडेक्स लगभग 3% गिर गया और हैंग सेंग मेनलैंड बैंक इंडेक्स 11% गिर गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:58 PM IST