2 महीने में ₹97 रुपए पर जाएगा यह Private Bank Stock, नई तेजी के लिए तैयार
Private Bank Stock to BUY: प्राइवेट सेक्टर के IDFC First Bank के शेयर में टेक्निकल आधार पर ब्रेकआउट मिला है. स्टॉक में वॉल्यूम जोर पकड़ रहा है. ब्रोकरेज ने अगले 2 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है.
Private Bank Stocks to BUY: बजट से पहले बैंकिंग स्टॉक्स में फिर से एक्शन देखा जा रहा है. रीटेल निवेशकों का पसंदीदा IDFC First Bank के शेयर में एक ब्रेकआउट सिग्नल मिला है. पिछले कुछ महीनों से यह एक निश्चित सेट-अप में कारोबार कर रहा था. अब यह सेटअप से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा है. ब्रोकरेज ने अगले 2 महीने के लिहाज से इसमें खरीद की सलाह दी है. यह 84 रुपए (IDFC First Bank Share Price) के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है.
IDFC First Bank Share Price Target
HDFC सिक्योरिटीज ने पोजिशनल निवेशकों के लिए अगले 2 महीने के लिहाज से IDFC First Bank के शेयर को चुना है. 83 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 79.50 रुपए की रेंज में ADD करें. उसके नीचे आने पर 77.50 रुपए पर स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. पहला टारगेट 89 रुपए और दूसरा टारगेट 97 रुपए का दिया गया है.
IDFC First Bank के शेयर में ब्रेकआउट के संकेत
ब्रोकरेज ने कहा कि विकली टाइम फ्रेम पर शेयर ने ब्रेकआउट दिया है. 82-83 रुपए की रेंज में इस स्टॉक के लिए मल्टीपल हर्डल है. इसे यह पार करने का प्रयास कर रहा है. अगर यह इसे पार कर जाता है तो अपसाइड अच्छा मूव देखने को मिलेगा. इस समय यह 10 और 20 दिन के EMA के ऊपर कारोबार कर रहा है तो शॉर्ट टर्म मूविंग ऐवरेज के ऊपर है. RSI इंडिकेटर्स भी तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. वॉल्यूम इस पूरे चार्ट सेट-अप को सपोर्ट करता नजर आ रहा है. पोजिशनल निवेशकों के लिए यहां मौका बन रहा है.
IDFC First Bank Share Price History
TRENDING NOW
IDFC First Bank के शेयर ने 5 सितंबर 2023 को 101 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 70.5 रुपए का है जो इसने 4 जून को बनाया था. अभी यह 84 रुपए के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है. 4 जून को स्टॉक ने इस साल का लो बनाया था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 7 फीसदी, दो हफ्ते में 8 फीसदी, एक महीने में 8.2 फीसदी, तीन महीने 7.7 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक करीब 5 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:19 PM IST