Power Stocks to BUY: पावर सेक्टर में फिर से अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. सरकार के इनीशिएटिव और डिमांड में मजबूती के कारण इस सेक्टर के स्टॉक्स में अच्छा ट्रैक्शन देखा जा रहा है. BSE Power Index ने आउटपरफॉर्म किया है और इस साल अब तक 45% की जोरदार तेजी देखने को मिली है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने टेक्निकल आधार पर इस सेक्टर के 4 स्टॉक्स में अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट, स्टॉपलॉस और खरीदारी का रेंज क्या होगा.

Jaiprakash Power Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jaiprakash Power के शेयर में 20-22 रुपए की रेंज में खरीदारी करनी है. गिरावट आने पर 19 रुपए की रेंज में ADD करना है. उसके नीचे आने पर 17 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें. अगले 3-4 हफ्तों के लिए पहला टारगेट 29 रुपए और दूसरा 36 रुपए का बनता है. इस समय शेयर 21 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज का टारगेट 70% से अधिक है. इस स्टॉक के लिए  52 वीक्स हाई 24 रुपए का है. 

Reliance Power Share Price Target

Reliance Power के शेयर में 42-45 रुपए की रेंज में खरीदारी करनी है. गिरावट आने पर 40 रुपए की रेंज में ADD करना है. उसके नीचे आने पर 36 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें. अगले 3-4 हफ्तों के लिए पहला टारगेट 53 रुपए और दूसरा 64 रुपए का बनता है. इस समय शेयर 44 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज का टारगेट 45% से अधिक है. इस स्टॉक के लिए  52 वीक्स हाई 54 रुपए का है. 

NLC India Share Price Target

NLC India के शेयर में 265-272 रुपए की रेंज में खरीदारी करनी है. गिरावट आने पर 255 रुपए की रेंज में ADD करना है. उसके नीचे आने पर 243 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें. अगले 3-4 हफ्तों के लिए पहला टारगेट 296 रुपए और दूसरा 311 रुपए का बनता है. इस समय शेयर 270 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज का टारगेट 15 % से अधिक है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 312 रुपए का है.

Adani Power Share Price Target

Adani Power के शेयर में 625-640 रुपए की रेंज में खरीदारी करनी है. गिरावट आने पर 610 रुपए की रेंज में ADD करना है. उसके नीचे आने पर 580 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें. अगले 3-4 हफ्तों के लिए पहला टारगेट 679 रुपए और दूसरा 721 रुपए का बनता है. इस समय शेयर 634 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज का टारगेट 13 % से अधिक है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 895 रुपए का है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)