₹81 का लेवल छुएगा ये Power PSU Stock, सालभर में 80% रिटर्न के बाद फिर दौड़ने को है तैयार
Power PSU Stock: CLSA का कहना है कि एनएचपीसी के नए प्रोजेक्ट्स की ग्रोथ और कैपेसिटी एक्सपेंशन का फायदा कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ को होगा. EPS में बढ़त संभव है. ब्रोकरेज ने बेहतर आउटलुक के दम पर Power PSU Stock में खरीदारी की सलाह दी है.
Power PSU Stocks
Power PSU Stocks
Power PSU Stock: हाइड्रो पावर जेनरेशन सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी NHPC लिमिटेड का शेयर एक जबरदस्त रैली को तैयार नजर आ रहा है. हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स में हो रहे रिवाइवल का फायदा कंपनी को मिलने की उम्मीद है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA का कहना है कि एनएचपीसी के नए प्रोजेक्ट्स की ग्रोथ और कैपेसिटी एक्सपेंशन का फायदा कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ को होगा. EPS में बढ़त संभव है. ब्रोकरेज ने बेहतर आउटलुक के दम पर Power PSU Stock में खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में 100 रुपये से सस्ते इस शेयर ने बीते एक साल में 80 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया.
NHPC Share Target: ₹81 टच करेगा ये भाव
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने NHPC पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 81 रुपये रखा है. 12 जनवरी 2024 को शेयर 69.51 पर बंद हुआ था. इस तरह यहां सेशेयर आगे करीब 16-17 फीसदी की जोरदार तेजी दिखा सकता है. सोमवार (15 जनवरी) को शेयर शुरुआती कारोबारी सेशन में 2.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. बीते एक साल में इस Power PSU Stock में जोरदार तेजी (NHPC Share Price History) देखने को मिली है. इस दौरान शेयर में निवेशकों को 80 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है. बीते 6 महीने में ही स्टॉक करीब 55 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.
NHPC: क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA का कहना है, हाइड्रो पावर पर सरकार का फोकस है. NHPC हाइड्रो पावर की प्रीमियम कंपनी है. कंपनी की पिछले 4 वर्षों में 3 फीसदी की वृद्धि के मुकाबले FY24-28 में REE में 117% बढ़त होने का अनुमान है. शार्ट ड्यूरेशन पंप स्टोरेज में एंट्री से कंपनी के EPS में बढ़ोतरी की उम्मीद है. बड़ी परियोजनाएं के बेहतर एग्जीक्यूशन से भी EPS में इजाफा होगा. REE के बढ़ने से EPS में 63% की बढ़ोतरी हो सकती है. पंप स्टोरेज और अच्छे प्रोजेक्ट से FY24-27 में रेगुलेटेड इक्विटी डबल होने की उम्मीद है. ROE में 4.2% बढ़त की उम्मीद है. FY26CL तक 3% की डिविडेंड यील्ड रह सकती है.
कंपनी के पास 7,071 MW इंस्टॉल्ड कैपेसिटी है. 6,971 MW हाइड्रो और 100 MW रिन्युएबल एनर्जी है. 24 पावर स्टेशंस है. पूरे भारत में इंस्टॉल्ड कैपेसिटी का 11 फीसदी हाइड्रो पावर से है. करीब 10,515 MW के प्रोजेक्ट अंडर कंस्ट्रक्शन हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:33 PM IST