शेयर बाजार में चुनिंदा शेयर दमदार फंडामेंटल के चलते फोकस में हैं. पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी पावरग्रिड इन्हीं में से एक है, जिसपर ब्रोकरेज बुलिश हैं. शेयर मौजूदा लेवल से बड़े उछाल के लिए तैयार है. मजबूत कैपेक्स का भी ट्रिगर है. तिमाही आधार पर भी फाइनेंशियल सुधार दर्ज किया जा रहा है. शेयर आज भी मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. शेयर 289.45 रुपए का नया 52-वीक हाई बनाया है. 

PSU कंपनी के दमदार फंडामेंटल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी को लेकर मजबूत कैपेक्स का अनुमान है. अगले 2 साल में एनालिस्ट के अनुमान से 30% ज्यादा CAPEX की उम्मीद है. इसके तहत FY24 में 8800 करोड़ के CAPEX करेंगे. साथ ही 2032 तक 2.07 लाख करोड़ के कैपेक्स करेंगे. शेयर की आकर्षक वैल्यूएशन है. इंटर स्टेट ट्रांसमिशन, बैटरीज और स्मार्ट मीटर्स क्षेत्र से ग्रोथ आएगा. मौजूदा  एसेट्स और  कम लागत कर्ज से स्थिर कैश की उम्मीद है. पावर रेगुलेटरी से भी काफी सपोर्ट है. 

पिछले 3 तिमाहियों से फाइनेंशियल में लगातार इजाफा 

तिमाही        Jun 2023    Sep 2023    Dec 2023 (Cr)

Revenue     11,048      11,267      11,550

Ebitda      9,332       9,710       10,175

Margin      84%         86%         88%

PAT         3,597       3,781       4,028

खरीदारी के लिए जबरदस्त शेयर 

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टेइन ने शेयर पर कवरेज की शरुआत की है. शेयर पर Outperform रेटिंग दी है. साथ ही शेयर पर 315 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)