मल्टीबैगर Power PSU Stock फिर कराएंगे धुआंधार कमाई! ब्रोकरेज बुलिश; 1 साल में 225% तक दिया रिटर्न
Power PSU Stock to Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि दोनों Power PSU Stocks इस पावर साइकिल में आगे जोरदार तेजी दिखा सकते हैं. दोनों शेयरों ने बीते एक साल में 235 फीसदी तक का जोरदार रिटर्न दिया है.
Power PSU Stock to Buy: शेयर बाजार जोरदार रैली के बीच पावर फाइनेंस सेक्टर के PSU Stocks में जोरदार रैली देखी जा रही है. बुधवार (3 जुलाई) के कारोबार में PFC और REC में तगड़ा उछाल देखने को मिला. ये शेयर इंट्राडे में 5 फीसदी तक उछल गए. ग्लोबल ब्रोकरेज बर्नस्टीन (Bernstein) बुलिश पावर सेक्टर को फाइनेंस करने वाली दो दिग्गज कंपनियों PFC और REC पर बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि दोनों Power PSU Stocks इस पावर साइकिल में आगे जोरदार तेजी दिखा सकते हैं. दोनों शेयरों ने बीते एक साल में 235 फीसदी तक का जोरदार रिटर्न दिया है.
PFC: ₹620 तक जाएगा शेयर
बर्नस्टीन ने PFC के शेयर पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 620 रुपये रखा है. 2 जुलाई को शेयर 503 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 23 फीसदी तक जोरदार रिटर्न दे सकता है. यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते एक साल में शेयर 200 फीसदी उछुल चुका है. 6 महीने में शेयर 35 फीसदी तक उछल चुका है.
REC: ₹653 तक जाएगा शेयर
बर्नस्टीन ने REC के शेयर पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 653 रुपये रखा है. 2 जुलाई को शेयर 539 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 21 फीसदी उछल सकता है. इस स्टॉक ने निवेशकों को बीते एक साल में 235 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर करीब 30 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.
Power PSU Stocks: क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज बर्नस्टीन (Bernstein) का कहना है, पावर साइकिल को निवेशक कम आंक रहे हैं. यह शेयर आगे अच्छा मूव दिखा सकते हैं. इनमें NPA का रिस्क कम है. दोनों शेयरों को पावर सेक्टर में ग्रोथ का फायदा होगा. पावर की कीमत में बढ़ोतरी का स्टॉक प्राइस के साथ अच्छा को-रिलेशन है. पावर कंपनियों से बेहतर ROE और ग्रोथ का अनुमान है. पावर कंपनियों से सस्ते वैल्यूएशन पर शेयर मिल रहे हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)