2-3 दिन में ये Small cap Stock कराएगा अच्छा मुनाफा, ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक; 3 महीने में 35% उछला
Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने एक्सचेंज एंड डेटा प्लेटफॉर्म IEX को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने IEX में 2-3 दिन के लिए पोजिशन लेने की सलाह दी है.
Motilal Oswal Technical Pick
Motilal Oswal Technical Pick
Stock to Buy: स्टॉक मार्केट में गुरुवार (13 जून) को दमदार शुरुआत हुई. हालांकि बाद में मुनाफावसूली देखने को मिली. विदेशी बाजारों से पॉजिटिव संकेत रहे. इस बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने एक्सचेंज एंड डेटा प्लेटफॉर्म कंपनी IEX को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने IEX में 2-3 दिन के लिए पोजिशन लेने की सलाह दी है.
घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (13 जून) को तेजी के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर खुले. सेंसेक्स लगभग 500 अंक चढ़कर 77,102 पर खुला और फिर 77,145 के रिकॉर्ड स्तर पर गया. निफ्टी भी 158 अंक चढ़कर 23,481 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला. बैंक निफ्टी 284 अंक चढ़कर 50,179 के लेवल पर खुला.
IEX: 2-3 दिन में बनेगा मुनाफा
ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने IEX को 2-3 दिन के लिए टेक्निकल पिक बनाया है. इसके लिए टारगेट 185 रुपये रखा है. 12 जून 2024 को शेयर का भाव 174 रुपये पर था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 6-7 फीसदी उछल सकता है.
IEX: 1 महीने में 15% उछला शेयर
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
IEX में गुरुवार को हल्की तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. स्टॉक ने बीते एक साल में अच्छा रिटर्न दिया है. सालभर में स्टॉक करीब 40 फीसदी रहा है. बीते 6 महीने में शेयर ने 17 फीसदी तेजी दिखाई है. 3 महीने की 35 फीसदी रिटर्न रहा. बीते एक महीने में शेयर करीब 23 फीसदी रिटर्न दिया है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 181.70 और लो 119 है. कंपनी का मार्केट कैप 16,144 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:46 PM IST