₹300 के टारगेट के लिए खरीदें दिग्गज Port Stock, 3 महीने में ही 30% से ज्यादा रिटर्न
Port Stocks to BUY: गुजरात पीपावाव देश का पहला प्राइवेट पोर्ट है जिसे PPP मॉडल पर डेवलप किया गया है. इस स्टॉक में बड़ी तेजी की उम्मीद है. अगले कुछ महीनों में यह पोर्ट स्टॉक 30% से ज्यादा रिटर्न दे सकता है.
Port Stocks to BUY: शेयर बाजार में इस समय निश्चित दिशा का अभाव है. कई सारे फैक्टर्स का असर देखा जा रहा है. निफ्टी 24150 की रेंज में बना हुआ है. इस मूड-माहौल में ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए अगले 3 महीने के लिहाज से देश के पहले प्राइवेट पोर्ट (PPP मॉडल आधारित) गुजरात पीपावाव के शेयर में खरीद की सलाह दी है. इस शेयर में आज 4-5 फीसदी की गिरावट है और यह 225-230 रुपए की रेंज (Gujarat Pipavav Share Price) में कारोबार कर रहा है.
Gujarat Pipavav Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म ने Gujarat Pipavav के शेयर में 241-230 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. उसके नीचे आने पर 223 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अभी यह शेयर 225-230 की रेंज में कारोबार कर रहा है. ऐसे में थोड़ा इंतजार कर सकते हैं जिससे स्टॉक में तेजी या मंदी का ट्रेंड पता चल जाएगा. तेजी की स्थिति में 265 रुपए का पहला और 300 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है.
Gujarat Pipavav के शेयर में तेजी का मोमेंटम
अपनी रिपोर्ट में HDFC सिक्योरिटीज ने कहा कि डेली चार्ट पर स्टॉक ने ब्रेकआउट दिया है. विकली और डेली टाइम फ्रेम पर बुलिश पैटर्न बनता दिख रहा है जो तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. मोमेंटम इंडिकेटर्स जैसे RSI, MACD भी स्टॉक में तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. कुल मिलाकर अपट्रेंड की बड़ी संभावना है. ऐसे में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए यह एंट्री का सही मौका है.
Gujarat Pipavav Share Price History
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Gujarat Pipavav देश का पहला प्राइवेट पोर्ट है, जिसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर डेवलप किया गया है. पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 2 फीसदी का रिटर्न दिया. एक महीने में करीब 3 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. तीन महीने का रिटर्न 10 फीसदी और छह महीने का रिटर्न 30 फीसदी है. इस साल अब तक 42 फीसदी और एक साल में 90 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:11 PM IST